electricvaahan

electricvaahan

Ola S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार एंट्री , 320 किमी की रेंज । TVS और Bajaj की कर दी हवा टाइट

Ola ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Gen 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Move OS 5 पर आधारित है। जो एड्वान्स तकनीक और बेहतर परफॉर्मेन्स के साथ है। S1 Gen 3 के 8 नए मॉडल पेश किए गए है। यह एड्वान्स लेवल के Electric scooter है जो ईवी की दुनिया में बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। Ola Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में परफॉर्मेन्स रेंज और सेफ़्टी को लेकर बड़े अपडेट किए गए है। 

ola-s1-gen3-electric-scooter-launch-range-price

Ola S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार एंट्री , 320 किमी की रेंज । TVS और Bajaj की कर दी हवा टाइट 

Ola S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने परफॉर्मेन्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस सेगनेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ola S1 Gen 3 स्कूटर 320 किमी तक की रेंज दे सकता है। जिससे लंबी दूरी यात्रा भी आसानी से बिना की चिंता के की जा सकती है। अगर आप भी एड्वान्स, स्टेलिश और लॉंग रेंज वाले electric scooter की तलाश में है। तो ये स्मार्ट लुक Ola S1 Gen 3 मॉडल आपके लिए बेहतर साबित हो सकते है। 

Ola S1 Gen 3 स्मार्ट लुक

इसका डिजाइन कुछ इस तरह किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेन्स बढ़ जाती है और खर्चा कम हो जाता है। इसके लुक को बढ़ाने के लिए साइड मिरर सैम बॉडी कलर, टू टोन कलर सीट, एल्युमिनियम ग्रेब हैन्डल और रिम डिकल्स का इस्तिमाल किया गया है। इससे यह स्कूटर स्मार्ट और प्रीमियम लुक देता है। 

ola-s1-gen3-electric-scooter-launch-range-price.

Ola S1 Gen 3 एड्वान्स टेक्नॉलजी 

ओला S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर Move OS 5 बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एड्वान्स टेक्नॉलजी का इस्तिमाल किया गया है। जिसमें सभी प्रो फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह स्कूटर मिड ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। सेफ़्टी की बात करें Ola S1 Gen 3 में डबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसके अलावा ब्रेक-बाय-वायर टेक्नॉलजी से ब्रेकिंग को अधिक सुरक्षित कर दिया गया है। 

Ola S1 Gen 3 बैटरी पावर और रेंज 

Gen 3 के सभी स्कूटर में बैटरी परफॉर्मेन्स बहुत ही बड़िया देखने को मिलेगा Ola S1 Gen 3 का टॉप मॉडल में 5.3 kwh की बैटरी पैक के साथ आता है। जिसमें आपको 320 किमी की रेंज देखने को मिल जाएगी। इस Electric scooter की परफॉर्मेन्स कमाल की है यह मात्र 2 सेकेंड में 0 से 40 km/h की स्पीड पकड़ सकता है। जिसकी तो स्पीड 141 किमी प्रति घंटा होगी। Ola S1Pro+ मॉडल में आपको चार राइडिंग मोड - इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिल जाएंगे। 

Ola S1 Gen 3 कीमत कलर वेरियंट 

Ola S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर S1Pro+ और S1Pro सहित कई वेरियंट में मिल जाएगा अगर बात करें कीमत की तो इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस मात्र 1 लाख 70 हजार रुपए है। इस सेगमेंट में सबसे तेज, लॉंग रेंज, सूपर हाईटेक फीचर्स और शानदार परफॉर्मेन्स के साथ इतनी खूबियों वाला कोई और इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को नहीं मिलेगा। यह आपको 5 नए आकर्षक कलर में मिल जाएगा। 


Read more :-

बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज । 

Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।

Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।  


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now