electricvaahan

electricvaahan

Tata Nano को पीछे छोड़ MG ने लॉन्च की MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार इतनी कम कीमत में

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार के बढ़ते क्रेज के बीच MG Motor ने अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV से भारतीय बाजार में धमाल मचा रखा है। 8 लाख रुपये से भी कम कीमत की यह शानदार फीचर्स और 230 किलोमीटर तक की रेंज वाली एमजी कॉमेट ईवी की सबसे खास बात यह है, कि MG Comet EV कंपनी के अनुसार एक महीने की चार्जिंग कॉस्ट महज 519 रुपये तक रहेगी। इस कार को खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए बनाया गया है। आइए जानते एमजी कॉमेट ईवी के बारे में ..

tata-nano-competitor-car-mg-comet-ev

Tata Nano को पीछे छोड़ MG ने लॉन्च की MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार इतनी कम कीमत में  

MG Comet EV कार अपने अनोखे डिजाइन के साथ पेश की गई है। 3 मीटर से भी कम लंबाई वाली इस इलेक्ट्रिक कार में DRL हेडलैंप दिए गए हैं। इसके साथ MG कॉमेट में आगे और पीछे LED स्ट्रिप्स लगाई गई है। दो दरवाजों वाली MG Comet EV में 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। जिसकी की लंबाई 2,974 mm और  चौड़ाई 1,505 mm है। MG कॉमेट ईवी का साइज लगभग Tata Nano के साइज़ के बराबर है। MG Comet EV पांच कलर ऑप्शन है ऐप्पल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में मिल जाती है। 

tata-nano-competitor-car-mg-comet-ev

MG Comet EV Range :

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है, और एमजी कॉमेट ईवी के साथ 3.3 किलोवॉट का चार्जर आता है जिसकी मदद से आप घर पर 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। एक बार फूल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। अगर मोटर की बात करें तो MG कॉमेट ईवी की इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 42 पीएस की पॉवर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

tata-nano-competitor-car-mg-comet-ev

MG Comet EV Features :

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और apple कारप्ले सपोर्ट के साथ ही 10.20 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.20 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आई स्मार्ट के साथ 50 से ज्यादा कनेक्ट कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉइस कमांड, ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, पार्किंग कैमरा और सेंसर, आगे और पीछे थ्री पॉइंट सीट बेल्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और चाइल्ड सीट स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल चाबी समेत कई और खूबियां हैं।

tata-nano-competitor-car-mg-comet-ev

MG Comet EV Price : 

एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी की कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। यानी यह टाटा टिएगो ईवी से भी सस्ती है। कॉमेट ईवी के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत महज 7,98,000 रुपए है।  इसका प्ले वेरिएंट 9.28 लाख में आता है, वहीं प्लश मॉडल्स की कीमत 9.98 लाख रुपए हैं। कुल मिलाकर MG Comet EV भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक बजट कार है। आप इसे online कम्पनी की official website से भी बुक कर सकते है, या फिर अपने नजदीकी MG motor centre से भी खरीद सकते है । 


Read more :-

Ather 450X सभी स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत में । रेंज 160 किमी 

Tata Nano कार की आई नई अपडेट । जाने कब होगी लॉन्च और फीचर 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now