electricvaahan

electricvaahan

Bajaj chetak ने बदल दिया सारा गेम , chetak 35 series आ रहा लोगों को पसंद

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। पिछले कुछ समय से बजाज चेतक (Bajaj Chetak) भी लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। अब बजाज ने नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Chetak 35 series ) को लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में बेहतरीन बैटरी रेंज के साथ कई फीचर्स भी मिलते हैं और बजाज चेतक के टॉप वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है। आज हम जानेंगे नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या क्या देखने को मिलता है।

people-are-liking-the-new-bajaj-chetak-35-series-a-lot

Bajaj chetak ने बदल दिया सारा गेम , chetak 35 सीरीज़ आ रहा लोगों को पसंद 

बजाज ऑटो ने आखिरकार अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है हालांकि इसका डिजाइन लगभग पिछले मॉडल के जैसा ही दिखता है, लेकिन नए चेतक की बैटरी फ्लोरबोर्ड के नीचे रखी जाएगी। जिससे आपको बेहतर बूटस्पेस देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा, स्कूटर में बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। इस समय जब Ola इलेक्ट्रिक और TVS मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में तेजी देखी गई है, उस समय बजाज की नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर  इन दोनों कंपनियों को चुनौती देने के लिए तैयार है।

Chetak 35 series : कलर और डिजाइन 

डिजाइन की बात करें तो, बजाज चेतक को इसके डिजाइन के लिए ही सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यही वजह है बजाज ऑटो ने नए वेरिएंट के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया। इसके अलावा फीचर्स, बैटरी और रेंज को लेकर कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। बजाज ब्रांड का विश्वास चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मजबूर करता है। नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अर्बन वेरिएंट में ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर देखने को मिल जाएंगे।

people-are-liking-the-new-bajaj-chetak-35-series-a-lot

Chetak 35 series : रेंज और चार्जिंग

बजाज ऑटो ने भारत में नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 सीरीज लॉन्च कर दिया है। जिसमें 3.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। इसे 950 वाट के चार्जर की मदद से केवल 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 153 किमी तक चलाया जा सकता है। Chetak में 4.2 किलोवाट पावर की मोटर लगी हुई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो राइड मोड्स - ईको और स्पोर्ट के साथ आता हैं। इसकी टॉप 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

यह भी पढ़ें : लोगों की पहली पसंद Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर। जाने कीमत फीचर्स और रेंज 

Chetak 35 series : फीचर्स 

बजाज चेतक 35 सीरीज में फीचर को लेकर बड़े अपडेट किए गए है 3501 वेरिएंट में पुराने नॉन-टच यूनिट के बजाय टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा TFT कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स, जियो फेंसिंग और कई अन्य फीचर्स शामिल किए गए है। अगर आप टेक पैक लेते है, जो की ऑप्शनल है, इसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। साथ ही हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग और टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।

people-are-liking-the-new-bajaj-chetak-35-series-a-lot

Chetak 35 series : प्राइस और वारंटी 

बजाज चेतक 35 सीरीज को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बजाज चेतक ई-स्कूटर अब तीन वेरिएंट्स - 3501, 3502 और 3503 में लॉन्च किया गया है। नए चेतक 3501 का एक्स-शोरूम प्राइस 1,27,243 रुपये है, जबकि 3502 का एक्स-शोरूम प्राइस 1,19,999 रुपये है। चेतक 3503 की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी दे रही है। अगर आप भी Bajaj Chetak लेने के इच्छुक है, तो आप Bajaj Chetak website से बुक कर सकते है। 


Read more :-

मार्किट में राज करने के लिए हीरो ने लॉन्च किया Vida V2 नए फीचर्स कम कीमत के साथ 

बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज 

गरीबों के बजट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर komaki x one कीमत सिर्फ 35,000  


नई जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें 👉Telegram join now