electricvaahan

electricvaahan

ये है सबसे सस्ते electric scooter मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

यदि आप Ola, Bajaj और TVS जैसी दमदार कम्पनी के बजट electric scooter खरीदना चाहते है। जिसमें आपको स्मार्ट लुक, अड्वान्स फीचर्स, ज्यादा रेंज और अच्छा परफ़ॉर्मेन्स भी मिले। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ले कर आए है जो किफायती होने के साथ लुक, फीचर्स और परफ़ॉर्मेन्स में भी खरा उतरता है। तो चलिए जान लेते है इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में.. 

lowest-price-electric-scooter-in-india


ये है सबसे सस्ते electric scooter मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए 

आज कल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में हर कोई एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहता है। जो जेब पर भी भारी ना पड़े और देखने में शानदार लगे। यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हो तो ये कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किफायती भी है और स्मार्ट भी।  इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए। 

lowest-price-electric-scooter-in-india

Vida V1 electric scooter 

vida v1 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4 kwh और 3.9 kwh दो वेरीयंट में आता है। जिसमें एक बार चार्जिंग पर 110 किलोमीटर की रियल रेंज मिल जाती है। जिसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह रिमुवल बैटरी पैक के साथ आता है जिसे कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें में 7 इंच की टीएफ़टी टच स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, कल अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते है। vida v1 pro की एक्स शोरूम प्राइस करीब 1.49,000 रुपए है। लेकिन Flipkart पर आपको भारी डिस्काउंट से मिल जाएगा। 

lowest-price-electric-scooter-in-india

Bajaj Chetak electric scooter 

Bajaj Chetak 2903 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kwh की IP67 रेटिड बैटरी पैक के साथ आता है जिसे 0 से 80% चार्ज होने में घंटे का समय लगता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग के बाद 123 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर तक देखनें को मिल जाएगी। इसमे आपको ब्लूटूथ, call कानेक्टिविटी, रिवर्स मोड, हिल होल्ड जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और इसकी सबसे खास बात ये है, की यह स्कूटर फुल मेटल बॉडी में मिल जाएगा। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,33,500 रुपए है। लेकिन ऑफर के चलते यह आपको amazon पर 95,998 रुपए तक मिल जाएगा। 

lowest-price-electric-scooter-in-india

Ola S1x electric scooter 

Ola S1 X यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 kwh, 3 kwh और 4 kwh तीन वेरीयंट में आता है ओला एस 1 एक्स का टॉप वेरीयंट एक बार फुल चार्ज पर 193 किलोमीटर तक की रेंज देता है। जिसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लग सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। Ola electric scooter की खास बात यह है, की यह 8 साल की बैटरी वॉरंटी के साथ आते है। बात करें इसकी कीमत की, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 74,500 रुपए है। लेकिन यह आपको ओला की वेब साइट से बुक करने पर 69,999 रुपए की मिल जाएगी। 

lowest-price-electric-scooter-in-india

TVS iQube electric scooter 

TVS iQube यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरीयंट 2.2kwh और 3.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लग सकता है। TVS का यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेसन, बैटरी स्टैटस जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,07,299 रुपए है। लेकिन ऑफर के चलते Flipkart पर आपको भारी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। 


Read more :

Yamaha Neo'S मार्किट में आते ही छा जाएगा यामाहा का यह electric scooter 

Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now