electricvaahan

electricvaahan

Hyundai Creta EV की बुकिंग शुरू , जल्द ही देखने को मिलेगी मार्किट में

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Creta EV से पर्दा उठा दिया है। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। हुंडई इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी (Creta EV) के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकता है। तो आईए देखते है क्रेटा इलेक्ट्रिक से जुड़ी कुछ खास बातें...

hyundai-creta-ev-launch-know-features-price-and-range

Hyundai Creta EV की बुकिंग शुरू , जल्द ही देखने को मिलेगी मार्किट में 

हुंडई क्रेटा इंडियन मार्किट में काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाली गाड़ी है। मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी को देखते हुए। हुंडई ने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन Hyundai Creta EV को पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था। इसमें सिंगल पेडल ड्राइविंग के लिए i-पेडल टेक्नोलॉजी दी गई है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक बहुत से स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी जैसी टॉप कारों से होगा। 

Hyundai Creta EV : लुक और डिज़ाइन 

डिजाइन की बात करें तो, हुंडई क्रेटा पेट्रोल-डीजल मॉडल की तरह ही डिजाइन की गई है। क्रेटा ईवी के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इनमें पिक्सेल जैसी डिटेलिंग के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर ग्रिल, एक्टिव एयर फ्लैप्स दिए गए हैं। सामने की तरफ फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही नए एयरो-डाएनॉमिक एलॉय व्हील भी दिए गए है। इसके अलावा Hyundai Creta EV तीन मैट रंगों साथ, 8 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाएगी। 

hyundai-creta-ev-launch-know-features-price-and-range

Hyundai Creta EV : फीचर्स  

बात करें फीचर्स की तो, हुंडई Creta EV पूरी तरह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की (Key), 360-डिग्री कैमरा, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक जबदस्त साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा हुंडई (Hyundai) के कई डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

 यह भी पढ़ें : Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार इण्डिया में, शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स के साथ 

Hyundai Creta EV : बैटरी पैक और रेंज 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो ऑप्शन 42 kWh बैटरी पैक और 51.4 kWh बैटरी पैक आता है। 42kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390 किमी, और 51.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 473 किमी की रेंज देता है। जिसे  DC फास्ट चार्जर से इसे 10% से 80% तक चार्ज करने में मात्र 58 मिनट का समय लगता हैं। वहीं, 11kW AC वॉल बॉक्स चार्जर से 10% से 100% तक चार्ज करने में 4 घंटे तक का समय लग सकता हैं।  

hyundai-creta-ev-launch-know-features-price-and-range

Hyundai Creta EV : टॉप स्पीड 

यह तीन ड्राइव मोड्स इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है। जिसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। हुंडई का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक वैरिएंट 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड आसानी से पकड़ लेती है। इसमें आपको स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर देखने को मिलेगा। 


Read more :-

लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देगी महिंद्रा की Mahindra XEV 9e जाने फीचर्स और कीमत   

महिंद्रा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक घोड़ा Mahindra BE 6E, धांसू फीचर्स 682 km रेंज 

महिंद्रा की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 जाने फीचर्स कीमत और रेंज 


नई अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें 👉 Telegram join now