electricvaahan

electricvaahan

Ather 450X सभी स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत में । रेंज 160 किमी

आज के समय में हमारे देश भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नई नई कम्पनी अपने स्कूटर लॉन्च कर रही है। ऐसे में जानी मानी कंपनी Ather energy ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को नए फीचर्स और नई तकनीक के साथ लांच किया है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Ather 450X को जरूर ट्राय करें..

ather450x-with-all-smart-features-but-price-is-so-low

Ather 450X सभी स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत में । रेंज 160 किमी 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी टॉप स्पीड 90kmph है। बेस्ट क्वालिटी, बेस्ट लुक, लाइट वेट होने के कारण भारतीय बाजार में इस की मांग बहुत ज्यादा है। कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सावधानीपूर्वक काम किया है और बाजार में कस्टमर की बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिश है। 

Ather 450 X स्मार्ट लुक 

न्यू टेक्नोलॉजी से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी खास है। इसमें टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इसके फ्रंट और रिएर में दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स दी गई हैं। ब्लूटूथ जिसके जरिए अपने फोन से कनेक्ट कर नेविगेशन कंट्रोल कर सकते हैं या फिर गाने सुन सकते हैं। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, 12 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ 90 सेक्शन के टायर्स और इसके अलावा 22 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। 

ather450x-with-all-smart-features-but-price-is-so-low

Ather 450 X बैटरी पावर और रेंज 

नई एथर 450X की बैटरी पहले से ज्यादा पॉवरफुल है इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। इसमें LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.7kW की बैटरी है। जिससे ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 161 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे आसानी से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। जिसका चार्जिंग टाइम 8 घंटे 30 मिनट है। फास्ट चार्जर से आप इसको 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Ather 450 X की बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।  

Ather 450X स्मार्ट फीचर्स 

Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स से साथ आता है। नए एथर 450X में हिल होल्ड असिस्ट, GPS नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थरेट अलार्म और स्क्रीन से ही कॉल, म्यूजिक और व्हाट्सप्प कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा ऑटो फाल सेफ मोड (स्कूटर गिरते ही मोटर बंद) जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको चार राइड मोड्स इको, राइड, स्पोर्ट्स और रैप मोड में मिल जाता है। 

ather450x-with-all-smart-features-but-price-is-so-low

Ather 450X कलर, वेरियंट और कीमत 

ather 450X में आपके लिए सात कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएन्ट - 2.9kwh और 3.7kwh पैक में आता है। Ather 450X के 2.9kwh वेरिएन्ट की कीमत 1.47 लाख रुपये है और 3.7kwh वेरिएन्ट की कीमत 1.57 लाख रुपये है। अगर आप भी लेना चाहते है, तो आपने नजदीकी एथर अजेंसी से बुक कर सकते है या एथर की अफिशल वेबसाईट Atherenergy से भी बुक कर सकते है। वो भी सिर्फ 2500 रुपए दे कर। जो आपको वापस कर दिए जाएंगे। 

 

Read more ;-

Ather Rizta के फीचर जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान। मिलेगी 159 किमी तक की रेंज 

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कीमत के साथ , मिल रही भारी छूट। 

Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।  


हमारे टेलीग्राम गरऔपमें शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now