electricvaahan

electricvaahan

मार्किट में आ गया एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर। lectrix NDuro लड़कों को आ रहा खूब पसंद

अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि SAR ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Nduro है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 117 km तक की दूरी तय कर सकता है। साथ ही, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच डिस्प्ले USB चार्जिंग पोर्ट और GPS जैसे आधुनिक फीचर्स भी शामिल हैं। तो चलिए, इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

lectrix-nduro-boys-first-choice-know-features-price

मार्किट में आ गया एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, लड़कों को आ रहा खूब पसंद 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें एनड्यूरो 2.0 और एनड्यूरो 3.0 शामिल हैं। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम BAAS यानी बैटरी-एज-ए-सर्विस के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59,999 रखी गई है, लेकिन पहले एक हजार ग्राहकों को यह स्कूटर ₹57,999 की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। NDuro का मुकाबला अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए ओला S1Z और Honda QC1 से होगा।

lectrix-nduro-boys-first-choice-know-features-price

lectrix NDuro के स्मार्ट फीचर्स 

लेक्ट्रिक्स कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 5 इंच डिस्प्ले, रिमोट बटन स्टार्ट, जीपीएस सिस्टम, वाई-फाई कनेक्टिविटी, डिजिटल इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिवर्स पार्किंग मोड, साइड मिरर, बैकलाइट और पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गरीबों के बजट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर komaki x one कीमत सिर्फ 35,000  

lectrix NDuro की बैटरी पावर और रेंज 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जिसमें 3 kW की पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर, यह स्कूटर 117 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा होगी।

lectrix-nduro-boys-first-choice-know-features-price

lectrix NDuro के कलर वेरियंट और कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वेरियंट एनड्यूरो 2.0 और एनड्यूरो 3.0 आते है, वेरियंट के हिसाब से दोनों की प्राइस में थोड़ा फरक हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 शानदार कलर देखने को मिल जाएंगे। lectrix NDuro की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 59,999 रुपए है। अगर आप लेने की सोच रहें है तो lectrixev.com से बुक कर सकते है, या अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर से भी बुक कर सकते है। 


Read more :-

लोकल राइड के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर  Yulu wynn , क्या है कीमत और फीचर्स 

स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी 

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप मरण शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now