electricvaahan

electricvaahan

बरकरार है ओला का रोला, जान लें Ola S1X के सभी वेरियंट की खासयत और कीमत

Ola electric भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कम्पनी है। बहुत सी प्रॉबलम होने के बाद भी, यह पहले नंबर पर बनी रही है। Ola S1X हाल ही में कम्पनी ने स्कूटर की Sales को बढाने के लिए अपनी स्कूटर्स की कीमत में गिरावट की है। ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मार्केट में अपने किफायती इलेक्ट्रिस स्कूटर ले कर आती रहती है। ओला के स्कूटर प्रीमियम डिज़ाइन, फीचर और हाई-परफॉरमेंस वाले होते हैं।

know-all-ola-s1x-variants-features-price-range

बरकरार है ओला का रोला, जान लें Ola S1X के सभी वेरियंट की खासयत और कीमत

Ola ने अपने स्कूटरों की कीमतों को कम और सेल को दुगना कर दिया। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो ये जानकारी आपके लिए है। Ola electric देश की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है पॉवरफुल मोटर और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश है Ola S1 X Electric scooter जिसको लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया है। अगर आप भी लेना चाहते है, तो ये आर्टिकल आपके लिए

Ola S1 X : बैटरी पावर और रेंज

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है। एक पावरफुल 2700W की BLDC हब मोटर, जो 6kW की पीक पावर जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटें का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 2kWh वाला वेरिएंट 95 किलोमीटर तक की रेंज देता है, 3kWh वाला वेरिएंट 143 किलोमीटर तक की रेंज देता है और 4kWh वाला वेरिएंट सबसे ज्यादा रेंज देता है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 190 किमी तक रेंज देता है। Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

know-all-ola-s1x-variants-features-price-range

Ola S1 X : स्मार्ट फीचर


Ola S1 X इलेक्ट्रीक स्कूटर में आपको LED लाइट, डिजिटल स्पिडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, बड़ा बूट स्पेस, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्टील रिंग, ट्यूबलेस टायर और इसके अलावा OTA अपडेट जैसे फीचर्स के साथ ही वेकेशन मोड को जोड़ा गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे फीचर्स के साथ ही वेकेशन मोड को जोड़ा गया है। अगर ग्राहक स्कूटर को लंबे समय तक नहीं चलाया गया, तो यह अपने आप डीप स्लीप मोड में चला जाएगा है।


Ola S1 X : किफायती कीमत में

अगर बात करें प्राइस की, तो Ola S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2kw की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस ₹69,999 रुपए है और 3kw वेरियंट की कीमत 82,999 रुपए, जबकि 4kw वाले वेरियंट की कीमत 95,999 रुपए है इसके अलावा X plus वेरियंट की कीमत 94,999 रुपए है। अगर आपका लेने का मन है तो आप Ola Electric वेबसाईट से बुक कर सकते है, या फिर अपने नज़दीकी शोरूम जा कर टेस्ट राइड भी ले सकते है।



Read more :-


मार्किट में आ गया एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर। lectrix NDuro लड़कों को आ रहा खूब पसंद 


सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास 


स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now