Honda QC1 : होंडा ने अकटिवा के लॉन्च के साथ ही होंडा ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 लॉन्च किया है इस हिसाब से भारत में QC1 होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसका डिजाइन सबसे यूनिक, शार्प और क्लीन है। जिसमें आपको 1.5kWh की बैटरी मिल जाएगी, जिससे आपको 80 किमी तक की रेंज मिल जाएगी, इसके साथ रियर व्हील में BLDC मोटर जो इसे 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुँचाने में मदद करेगी। इसमें आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के लिए सबसे बेहतर रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम Honda QC1 के डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारें में जानेंगे।
होंडा का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च Honda QC1 क्या है खूबी। जाने डिटेल्स में
Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिम्पल और मजबूत बॉडी पेनल के साथ आता है। इसमें आपको सीट के नीचे 26 लीटर का बड़ा और अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिल जाएगा, इसमें जो आपको बैटरी मिलने वाली है वो होगी फिक्स बैटरी जिसे आप घर पर 330 वाट के ऑफ बोर्ड होम चार्जर से असांनी से चार्ज कर सकते है वो भी सिर्फ 5 से 6 घंटे में, यह चार्जर आपको Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही मिलेगा।
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च
Honda QC1 का शानदार डिजाइन
Honda QC1 का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और आकर्षक है। इसमें सभी लाइटें और इन्डिकेटर एलईडी है। इसके अलावा, इसमें रियर-व्यू मिरर्स, 5 इंच का LCD डिस्प्ले, ठोस ग्रैब हैन्डल, स्टाइलिश 12-इंच के फ्रंट अलॉय व्हील और रियर में 10 इंच का एलॉय व्हील मिलेगा, साथ ही इसका जबरदस्त लुक जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचता है। Honda QC1 में पाँच कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, पर्ल इग्नीयस ब्लैक, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल शैलो ब्लू और मैट फॉगी सिल्वर मेटेलिक हैं।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में
Honda QC1 की परफॉर्मेंस
Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियर व्हील में फिक्स BLDC मोटर दी गई है जो 2.4 hp की पावर जनरेट करती है और 77Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड लेता है। इसमें दो राइड मोड Econ और Standard मिल जाएंगे। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है, जो इसे शहर के ट्रैफिक में लड़कियों को राइड करने के लिए सैफ बनाता है।
Honda QC1 के फीचर्स
अगर बात करें Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की, इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है उसके नीचे दो पोकिट दी गई है जिसमें रख कर आप अपना मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा 5 इंच की टीएफ़टी डिस्प्ले जिसमें इन्डिकेटर, बैटरी लेवल, स्पीड और साइड स्टैन्ड जैसी जानकारी देख सकते है। Honda QC1 में आपको 26 लीटर बूट स्पेस मिल जाएगा जिसमें एक हेलमिट, चार्जर और कुछ जरूरत का समान रख सकते है। इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग्स हाईड्रोलिक सस्पेंशन जो सफर को आरामदायक बनती है।
यह भी पढ़ें : मार्किट में सबकी बोलती बंद कर देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर। जानलें क्या खासियत
Honda QC1 की बैटरी, पावर और रेंज
Honda QC1 में 1.5kWh की LFP ( लिक्विड कूल्ड बैटरी ) फिक्स बैटरी पैक के साथ आती है, जिसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 4:30 मिनट का समय लगता है। और फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 80 किमी तक की रेंज देखने को मिल जाएगी। Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी मिल जाएगी और 3 साल ही वारंटी चार्जर और बैटरी की होगी।
यह भी पढ़ें : 50,000 की कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने लें पूरी डिटेल्स और फीचर्स
Honda QC1 की बुकिंग और प्राइस
Honda QC1 की कीमत को लेकर ऐसा माना जा रहा है, की इसकी कीमत 80 हजार के करीब होगी। यह कीमत बाजार में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अनुमान पर बताई जा रही है। कम्पनी का कहना है Honda QC1 की बुकिंग जनवरी 2025 में शुरू की जाएगी। Honda QC1 के प्राइस का जल्द ही पता चल जाएगा।
Read more :-
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च
नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS X Electric Scooter
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now