electricvaahan

electricvaahan

स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी

इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Zelio ने अपने ग्राहकों के लिए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X-Men 2.0 मार्किट में पेश कर दिया है। यह स्कूटर एक्स-मेन का नया और अप ग्रेड वर्जन है, जिसमें कंपनी ने नई फीचर्स दिए हैं। इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाती है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर तक चल सकता है। Xmen 2.0 केवल एक इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है; यह स्टाइलिश और पावरफुल मशीन है। यह शानदार डिज़ाइन और मजबूती के साथ आता है। जो इसे किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलने की ताकत देता है। आज हम जानेंगे Zelio X-Men 2.0 के फीचर्स, कीमत और रेंज के बारें में, तो ये आर्टिकल आप के लिए। 

budget-friendly-electric-scooter-for-students-zelio-xmen2.0


स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी 

अगर आप बाइक या स्कूटर चलाने का मन बना रहे हैं और आपका बजट थोड़ा कम है, तो ऐसे Zelio Electric Scooter आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह स्कूटर न केवल किफायती है, बल्कि पेट्रोल के खर्च से भी आपको बचाता है। आज के महंगाई के दौर में, यह स्कूटर लोगों के दिलों में राज कर रहा है। Xmen 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सिर्फ ₹71,000 रुपए में मिल जाएगा।

Zelio Xmen 2.0 : स्पेसिफिकेशन 

Xmen 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन बहुत शानदार है। कंपनी ने इसमें 1.9 kwh का बैटरी पैक दिया है। स्कूटर पूरी तरह चार्ज करने पर यह 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने की ओर आकर्षक डिज़ाइन के साथ हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं, जबकि पीछे की ओर भी शानदार डिज़ाइन की लाइट का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और बैक में स्प्रिंग-लोडेड सस्पेंशन है, जो हर यात्रा को शानदार और आरामदायक बनाता है। चाहे आप स्कूल, कॉलेज जाए या फिर बाजार जाए, यह आपको कहीं भी मायूस नहीं होने देगा। 

यह भी पढ़ें : नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहें हो, इस स्कूटर को जरूर ट्राइ करें । रेंज 161 km

Zelio Xmen 2.0 : डिजाइन 

Xmen 2.0 स्कूटर को फ़्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। स्कूटर का डिज़ाइन नॉर्मली स्कूटर की तरह ही  रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ स्थानों को बड़ी ही सुंदरता से लुक दिया गया है। फ्रंट में डुअल टोन कलर डिज़ाइन देखने को मिलता है। साइड से शार्प और नए डिजाइन के साथ बेहद आकर्षक लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग अलग कलर में आता है। अपने शानदार डिजाइन की वजह से स्कूल और कॉलेज के लड़कों को बहुत पसंद आ रहा है। 

budget-friendly-electric-scooter-for-students-zelio-xmen2.0

Zelio Xmen 2.0 : फीचर्स 

Xmen 2.0 कंपनी का यह बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर कई उपयोगी और शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे आप स्पीड, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स को चेक कर सकते है, यह रिमोट के बटन से  आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है। पार्किंग के लिए एक विशेष ऑप्शन भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम है, इसके अलावा, तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए है। इसमें USB चार्जर भी है। स्कूटर के फ्रंट में फोन चार्जिंग के लिए पोकिट भी है। इसके साथ ही, इसमें बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मार्किट में सबकी बोलती बंद कर रहा Ampere का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर। जानलें क्या खासियत 

Zelio Xmen 2.0 : टॉप स्पीड और रेंज

Xmen 2.0 में लिथियम और लेड बैटरी के ऑप्शन दिए गए हैं, जिसे आप अपनी चॉइस के हिसाब से सबसे अच्छा ऑप्शन चुन सकते हैं। लिथियम बैटरी 4-5 घंटे में जल्दी चार्ज होती है, जबकि लेड बैटरी 8-10 घंटे में चार्ज होती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर केवल 1.5 यूनिट बिजली लगती है। इससे बिजली और पैसे की अच्छी खासी बचत होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड  25 किमी/घंटा है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किमी की रेंज देती है। कंपनी ने इस स्कूटर में 60/72V की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को 90 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में   

Zelio Xmen 2.0 : कीमत 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग अलग कलर रेड, ब्लैक और व्हाइट में आता है। अगर बात करें कीमत की तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 71,000 रुपये है। यदि आप Xmen 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर जाना होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। आपके नजदीकी डीलरशिप को जानने के लिए यहाँ zelioebike.com क्लिक करें। 


Read more :-

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास 

गरीबों के बजट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर komaki x one कीमत सिर्फ 35,000  

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर Honda Activa E अपने इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now