Mahindra XEV 9e : महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XEV 9e को पेश किया है। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ने अपने अनोखे अंदाज में एंट्री की है। इसमें ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो आमतौर पर केवल लग्जरी गाड़ियों में देखने को मिलते हैं। यह ईवी Inglo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे इंडियन बाजार और ग्लोबल आउटलुक थीम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतरीन सुरक्षा और लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। चलिए, महिंद्रा XEV 9e की कीमत और विशेषताओं के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
बड़ी बड़ी लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देगी महिंद्रा की Mahindra XEV 9e जाने फीचर्स और कीमत
Mahindra XEV 9e का केबिन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह दिखाई देता है। इसमें तीन डिस्प्ले दिए गए हैं, जो लगभग पूरे डैशबोर्ड को कवर करते हैं। केबिन में 2 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील फ़्यूचरस्टिक है जो मल्टीपल कंट्रोल्स के साथ आता है। यह कार अपने डिजाइन और साइज की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। यह कार स्लोपिंग-कूप डिज़ाइन के साथ पेश की गई है। Mahindra XEV 9e की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये राखी गई है।
Mahindra XEV 9e : लुक-डिजाइन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में एक जबरदस्त एयरोडायनैमिक कूपे एसयूवी डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें खूबसूरत हेडलाइट सेटअप, फैले हुए व्हील आर्च, चौड़ी एलईडी लाइट बार और 19 इंच के पहिए शामिल हैं। XEV 9e की लंबाई 4.7 मीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 207 mm है। इसका डिज़ाइन बेहद आकर्षक है। आगे का हिस्सा जबरदस्त लुक देता है, और पूरे फ्रंट को घेरती हुई एलईडी लाइट इसे और भी खास बनाती है। इसकी झुकी हुई छत इसे कूपे स्टाइल का एहसास कराती है। पीछे की ओर पतले टेललाइट्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। यह 5-सीटर कार है, जिसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक स्पेस मिल जाता है।
Mahindra XEV 9e : सेफ़्टी और स्मार्ट फीचर्स
महिंद्रा की नई एसयूवी XEV 9E का डिज़ाइन बेहद खास है, और इसमें ढेरों फीचर्स भी शामिल हैं। इसका फ्यूचरिस्टिक केबिन डिज़ाइन, आरामदायक सीटें और साथ ही 43 इंच का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप भी दिया गया है, जिसमें पैसेंजर और ड्राइवर सेंट्रल इन्फोटेनमेंट शामिल हैं। XEV 9E में सबसे खास बात यह है कि सभी स्क्रीन को एक साथ सिंक कर थिएटर मोड में बदला जा सकता है। "ब्रिंग योर ऑन डिवाइस" ऑप्शन के साथ, पीछे वालों के लिए भी एंटरटेनमेंट की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक घोड़ा Mahindra BE 6E, धांसू फीचर्स 682 km रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑटो अडजस्टिंग हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, मल्टीपल ड्राइव मोड, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, 16 मिलियन कलर ऑप्शंस के साथ एंबिएंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है।
यह भी पढ़ें : Mehindra XUV400 को सीधी टक्कर दे रही MG ZS ev रेंज 450 km
Mahindra XEV 9e : बैटरी-पावर और रेंज
महिंद्रा की एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। इन बैटरी पैकों में LFP केमिस्ट्री का उपयोग किया गया है और ये अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं, जिससे 175 किलोवॉट चार्जर की मदद से केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : युवाओं की पहली पसंद महिंद्रा की Mahindra XUV 400 जाने फीचर्स कीमत और रेंज
बात करें पावर और रेंज की तो, XEV 9e का 59 kWh बैटरी पैक 231 एचपी की पावर जेनरेट करता है, जबकि 79 kWh बैटरी पैक 286 एचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 6.8 सेकंड में पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 656 किमी तक चल सकती है।
Mahindra XEV 9e : कीमत
महिंद्रा की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों पर नजर डालें तो XEV 9e की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स- 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक में आती है। फिलहाल, केवल एक ही पैक की कीमत का ही खुलासा किया गया है। कंपनी का कहना है, कि इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू की जाएगी। अगर आप भी बुक करना चाहते है तो Mahindra Official website से बुक कर सकते है।
Read more :-
महिंद्रा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक घोड़ा Mahindra BE 6E, धांसू फीचर्स 682 km रेंज
Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार इण्डिया में, शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी
Kia EV6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नेता अभिनेता को आ रही पसंद । आप भी जाने क्या है खूबी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now