यूलु विन टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्पेशल अंदाज और फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में रन कर रहा है। Yulu wynn सिंगल सिटर है। ये शहर और गाँव और हर तरह की सड़क पर चलाने के लिए कंफर्ट है। युलु विन के लॉन्च होने के बाद लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। समय के साथ साथ युलु विन लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो रही है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
लोकल राइड के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu wynn , क्या है कीमत और फीचर्स
कंपनी ने बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट लुक के साथ Yulu wynn को लॉन्च किया है। Yulu wynn अपने सिम्पल लुक और नए स्टाइल में लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जिसे आप अलग अलग दो अट्रेकटिव कलर स्कार्लेट रेड, मूनलाइट वाइट कलर में खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस और न रजिस्टेशन की जरूरत है और इसे किसी भी उम्र के लोग चला सकते है। Yulu wynn की ऑन रोड प्राइस 55,555 रुपये है।
Yulu wynn : सिम्पल डिजाइन
लुक और डिजाइन के मामले में काफी कॉम्पैक्ट दिखाई देने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल एक सीट दी गई है, इसपर एक समय में सिर्फ एक व्यक्ति ही राइडिंग का मजा ले सकता है। अगर आपको लोकल मे राइड करना है या फिर मार्किट जाना हो, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसको चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से वॉल चार्जर आता है। मजे की बात ये है कि इसको आप अपने मोबाईल में Yulu ऐप इंस्टॉल करने के बाद बिना चाबी के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Yulu wynn : स्मार्ट फीचर्स
न्यू टेक्नॉलॉजी से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शार्प है। Yulu wynn को (युलु मोबाइल ऐप) के से चलाना आसान है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक सिस्टम, 12 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट में दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स दी गई हैं। Yulu wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स से लैस है। इसमें बिना चाबी के ऐक्सेस, इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग, स्वैपेबल बैटरी कैपेसिटी, टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन रिएर शॉक्स भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में
Yulu wynn : बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड
Yulu wynn 1 kwh की स्वेपेबल बैटरी पैक के साथ आती है। जिसके साथ कम्पनी की तरफ से पोर्टेबल चार्जर मिलत है, जिसकी मदद से आप इसको घर में ही चार्ज कर सकते हैं। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर आपको 60 किमी की रेंज मिलती है। Yulu wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 km प्रतिघंटा है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 साल और 20,000 किमी की वारंटी के साथ आता है।
Yulu wynn : वेरिएंट और कीमत
आपके लिए युलु विन एक ही वेरिएंट और दो कलर: स्कार्लेट रेड, मूनलाइट वाइट कलर में आता है। Yulu wynn आपको किफायती दाम में मिल जाएगा। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 55,555 रुपये रुपये है। अगर आप भी लेना चाहते है तो आप Yulu wynn official website से बुक कर सकते है।
Read more :-
स्कूल कॉलेज के लड़कों के लिए बजट फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Xmen 2.0 जाने क्या है खूबी
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने मार्किट में आया VLF Tennis क्या है खास
गरीबों के बजट में आ गई एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर komaki x one कीमत सिर्फ 35,000
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now