पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है की Ola electric से लोग काफी गुस्सा है। इसकी एक बड़ी वजह है Ola electric की खराब सर्विस जिसकी वजह से लोगों को लम्बा इंतिजार और बार बार सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ रहे है। वैसे कम्पनी के CEO भवनेश अग्रवाल ने दिसंबर तक इन सभी प्रॉबलम का समाधान करने का वादा किया है।
क्या मार्किट में NO-1 पर टिकी रहेगी Ola electric एक नजर कम्पनी पर
यह भी हम सब अच्छे से जानते है जब मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई पहचान नहीं थी तब Ola electric ने ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक पहचान दी। TVS iQube, BAJAJ Chetak, VIDA V1 जैसे बड़ी कम्पनी के स्कूटर भी काफी बाद में आए । लेकिन जितना मुस्किल NO-1 बनना है उससे ज्यादा मुस्किल नंबर वन बने रहना है। आईए देखते है अब मार्किट में Ola electric के कौन कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Ola S1 Pro
ओला का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro है जो 195 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। Ola S1 Pro में अब तक से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा फीचर्स दिए गए है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है। शुरु में इस स्कूटर का प्राइस करीब 1.5 लाख रुपए था लेकिन अब फेस्टिवल ऑफर के चलते आपको मात्र 1,14,999 रुपए एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगा।
Ola S1 Air
Ola electric का खूबसूरत स दिखने वाला ये दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 151 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है Ola S1 Air में आपको 8 साल की बैटरी वॉरंटी, 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, क्रूज कंट्रोल, प्रॉक्सीमेटली लॉक/ अनलॉक, नेविगेसन, ऑटो इन्डिकेटर पार्टी मोड जैसे फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा 3 राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स भी मिलते है। बात करें कीमत की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर फेस्टिवल ऑफर में आपको 1,00,499 रुपए एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगा।
Ola S1X
यह स्कूटर Ola electric का सबसे बेस वेरियंट और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है इस स्कूटर में चाबी (key) दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 kwh, 3 kwh, 4 kwh बैटरी पैक के साथ आता है। जिसमे आपको 90 km, 151 km, 190 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी। सभी स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। सबसे छोटे 2 kwh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 74,999 रुपए है। फेस्टिवल ऑफर के चलते यह आपको मात्र 49,999 रुपए तक में मिल जाएगा।
Read more :-
Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।
TVS iQube Scooter दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , इन फीचर्स के साथ मचा रहा तबाही
लोगों की पहली पसंद Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर। जाने कीमत फीचर्स और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now