electricvaahan

electricvaahan

Tata Nexon की कीमतों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट। खरीदने का सुनहरा मौका

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनो की मांग तेजी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का रुझान टाटा इलेक्ट्रिक की तरफ ज्यादा देखा गया है लोग टाटा की Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार को बहुत पसंद कर रहे है। यह इलेक्ट्रिक कार पर्यावरण अनुकूलित होने के साथ नए आधुनिक फीचर्स से भी लैस है और Tata Nexon price इसको सबसे खास बनती है। 

tata nexon price


Tata Nexon की कीमतों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट। खरीदने का सुनहरा मौका 

पिछले कुछ समय से Tata Nexon price  में भारी छूट देखने को मिल रही है। अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे है। यह आपके पास सबसे अच्छा मौका हो सकता है आज हम जानेंगे Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार से जुड़े सभी फीचर्स, रेंज और कीमत के बारें में..

यह भी पढ़ें :- लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत 

Tata Nexon : आकर्षक लुक और आधुनिक चार्जिंग 

Tata Nexon ev रेड डार्क एडिशन में कार्बन ब्लैक शेड के साथ आता है जिसमे प्यानो ब्लैक डार्क क्रोम 2D Tata logo भी लगा है। इसके अलावा पैनोरामिक सनरूफ, स्पेशल डार्क मस्कट और प्यानो ब्लैक लोअर ग्रिल के साथ और भी खूबसूरत लगती है। टाटा नेक्सोन ईवी में V2L और V2V चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इस टेक्नोलॉजी से आप दूसरी इलेक्ट्रिक कार चार्ज कर सकते है या फिर कोई भी इलेक्ट्रिक गेटजेस्ट चार्ज कर सकते है। 

tata nexon price


Tata Nexon : स्मार्ट और सेफ़्टी फीचर्स  

अगर बात करें फीचर्स टाटा नेक्सॉन में आपको डाइनैमिक डिजिटल डेशबोर्ड मिल जाएगा। स्मार्ट डिजिटल शिफटर, 31.24 cm हरमन की टचस्क्रीन, मल्टीप्ल वॉयस असिस्टन्ट, 9 स्पीकर JBL साउन्ड सीस्टम, 26.03 cm स्टुमेंट क्लसटर, नेवीगेसन, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस असिस्ट पेरानोमीक सनरुफ़ जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें :- TATA Curvv की छुट्टी, मार्किट में आ गई सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal 

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत से सेफ़्टी फीचर्स दिए गए है जैसे - रैन वाइपर, ऑटोमेटिक हेड लैम्प, 360 डिग्री केमर, ब्लाइन्ड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेसर मॉनिटर, ईमर्जन्सी कॉल (SOS), 6 एयर बैग, कार पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड आदि, ये ऐसे फीचर्स है जो किसी भी कार को और सेफ बनाते है। 


tata nexon price

Tata Nexon : बैटरी पावर, रेंज 

टाटा नेक्सॉन ईवी 30kWh और 45 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है। जो 110 kw की पावर और 215 nm की टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है। नेक्सॉन ईवी को स्टैंडर्ड 7.2 kW एसी चार्जर से 4 घंटे 20 मिनट में 10% से 80 % चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे सिर्फ 40 मिनट मे फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से लेकर 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें :- BYD eMax7 भारत की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार इतनी कम कीमत में 

Tata Nexon price : कीमत

यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार 9 वेरिएंट और 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में आती है। शुरू में Tata Nexon price एक्स-शोरूम 14.49 लाख रुपये से लेकर 19.29 लाख रुपये थी। लेकिन टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अब Tata Nexon price एक्स-शोरूम 12.49 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये कर दी गई है। जिसे आप Tata motors official वेबसाईट से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी डीलरशिप सेंटर से बुक कर सकते है। 


Read more :-

MG ने लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार windsor ev दमदार फीचर्स और 331 किलोमीटर रेंज 

TATA Curvv ev जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 

क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा की Tata Punch ev जान लीजिय कीमत और रेंज 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने केलिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now