OLA ने एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचा दिया है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज को बढ़ाते हुए 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। जिनकी कीमत इतनी कम रखी गई है जिससे सभी इलेक्ट्रिक कॉम्पनीयों की नींद ऊढ़ गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग वर्कर को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी बॉइएस के लिए वरदान सबित हो सकता हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में कब उतारा जाएगा और क्या होगी कीमत, पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
खुशखबरी OLA ने लॉन्च किए नए , बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर । सबसे कम कीमत में
दोस्तों आपको बता दें ये चारों इलेक्ट्रिक स्कूटर Gig, Gig + और S1z , S1z + नए फीचर्स और एकदम नए लुक के साथ आते है। जिसमे पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कम्पनी का कहना है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग टाइम भी कम है। और रेंज अच्छी खासी देखने को मिल जाएगी। गिग का बेस मॉडल ऐसा है जैसे आपने रेन्ट पर चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे होंगे।
Ola Gig electric scooter
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दूरी के के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1.5 किलोवाट की सिंगल पोर्टेबल बैटरी और 250W का छोटा मोटर दिया गया है। जिसकी IDC रेंज 112 किलोमीटर होगी इसमें 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड दी गई है। इसका आपको रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है जिसे आप 499 में बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर अप्रैल 2025 में शुरु की जाएगी।
Ola Gig+ electric scooter
Gig plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 किलो वाट की डबल पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आता है। जिसमें आपको 157 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिल जएगी। Gig प्लस में 1.5 किलोवाट का हब मोटर दिया गया है। इलेक्ट्रिकल स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघटा होगी इसी इलेक्ट्रिकल स्कूटर में भी आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शरूम प्राइस 49,999 रुपए होगी। Gig प्लस की बुकिंग प्राइस 499 रुपए है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू की जाएगी।
Ola S1z electric scooter
S1z ओला की S1 सीरीज का ही एक नया स्कूटर है। यह एक फैमिली स्कूटर है इसमें आपको 1.5 किलोवाट की पोर्टेबल बैटरी मिल जाएगी और 3 किलोवाट का हब मोटर भी देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 146 किलोमीटर की IDC रेंज और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की शरुआती एक्म शोरूम प्राइस 59,999 रुपए रखी गई है. जिसका बुकिंग प्राइस का 99 रुपए है इसकी डिलीवरी मई 2025 में होगी।
Ola S1z+ electric scooter
ओला S1z plus यह आपको 2 in 1 कॉमबीनेसन में मिल जाता है। जिसमें पीछे की सीट को हटा और लगा भी सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 किलोवाट की पोर्टेबल बैटरी और 3 kw का हब मोटर के साथ आता है। जिसमें आपके 146 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिल जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70km/ph है। इसके अलावा 7 इंच की एलसीडी डिस्पले 14 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.7 सेकंड में 0से 40km/ph की स्पीड पकड़ लेत है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 64,999 रुपए रखी गई है। इसको भी 499 में बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी मई 2025 में होगी।
Read more :-
मार्किट में सबकी बोलती बंद कर रहा Ampere का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर। जानलें क्या खासियत
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहें हो, इस स्कूटर को जरूर ट्राइ करें । रेंज 161 km
ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर... जानिए फीचर और कीमत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now