Ola S1X under 50k : भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहचान देने वाली कम्पनी Ola electric हाल ही में अपनी सर्विस को लेकर चर्चा में है, Ola electric स्कूटर भारत का सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला स्कूटर है। कम्पनी ने अपनी सर्विस को लेकर काफी सुधार किए है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक, फीचर्स और रेंज के लिए हमेशा से आगे रहा है।
50 हजार से काम कीमत में मिल रहा Ola electric स्कूटर , रेंज 95 km
फेस्टिवल ऑफर के चलते हर कम्पनी अपनी मार्किट बनाने के लिए अपनी गाड़ियों पर अच्छा खासा ऑफर दे रही है। इसी के चलते Ola electric ने भी अपने स्कूटर पर बम्पर ऑफर निकाला हुआ है। OLA का Ola S1X 95 किमी रेंज वाला वेरीयंट अब मात्र 50 हजार से भी कम कीमत में मिल जाएगा। अगर आप भी Ola S1X लेना चाहते है तो देखें फीचर्स, कीमत और रेंज ।
Ola S1X : फीचर्स
फीचर्स के मामले में ओला के सभी स्कूटर सबसे ऊपर रहें है, Ola S1X यह key वेरीयंट में आता है जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा जिसमे आप स्पीड, बैटरी और टाइम देख सकते है। इसके अलावा लो बैटरी अलर्ट, एंटी थरेट अलार्म, क्रूस कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड में आता है।
ये भी पढ़ें :- Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।
Ola S1X : रेंज
बात करें रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरीयंट में आता 2,3 और 4 किलोवाट में आता है। 2 किलोवाट वेरीयंट 95 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। जिसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय लेता है।
Ola S1X : कीमत
अगर बात करें कीमत की तो वेरीयंट के हिसाब से कीमत अलग अलग हो सकती है। जैसे सबसे बेस वेरीयंट की कीमत मात्र 74,999 रुपए है। लेकिन हाल ही में फेस्टिवल BOSS ऑफर के चलते Ola electric की तरफ से बमफ़र ऑफर मिल रहा है। जिसमें आपको 25,000 तक की छूट मिल जाएगी। जिसे आप Ola electric की वेबसाईट से बुक कर सकते है।
Read more :-
Raptee.HV T30 कॉलेज के लड़कों के लिए एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
ये है Ola का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now