Mahindra BE 6E : महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो और नई कारें BE 6E और XEV 9E को लॉन्च करके मार्किट में तहलका मचा दिया है। यह ऐसी जबरदस्त लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है जो देखने में बिल्कुल फ्यूचरिस्टिक लगती है। यह इलेक्ट्रिक कार ADAS लेवल 2 और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जिसकी कीमत सिर्फ 18.9 लाख रखी गई है। आज हम जानेंगे BE 6E से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में..
महिंद्रा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक घोड़ा Mahindra BE 6E, धांसू फीचर्स 682 km रेंज
महिंद्रा ने अपनी BE 6E इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कई ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए दिए हैं। जो इस प्राइस में किसी भी दूसरी इंडियन कार में देखने को नहीं मिलेंगे यह इलेक्ट्रिक कार अल्ट्राफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसे एक बार चार्ज करने पर 680 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। इसके अलावा इसका डिजाइन, फीचर्स और कीमत सभी इंप्रेसीव है।
Mahindra BE 6E का डिजाइन
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Mahindra BE 6E का लुक और डिजाइन दोनों ही काफी जबरदस्त हैं इस कार को काफी शार्प तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमे फ्लश फिटिंग डोर हैंडल और विंग मिरर देखने को मिल जाएंगे। किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलेगी और व्हील आर्च बाहरी हिस्सो पर डुअल-टोन फिनिश देखने को मिलेगा। कार लोगो के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और रैपराउंड LED टेल-लाइट्स कार के लुक को और भी आकर्षित बनाती है। यह Mahindra BE 6E इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 4.3 मीटर लंबी और 1.9 मीटर चौड़ी है।
यह भी पढ़ें : युवाओं की पहली पसंद महिंद्रा की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 जाने..
Mahindra BE 6E का इंटीरियर
Mahindra BE 6E का इंटीरियर भी काफी शानदार दिया गया है। जितनी बाहर से देखने खूबसूरत है उतनी अंदर से स्मार्ट है। इसका थ्रस्टर्स किसी फाइटर जेट से कम नहीं है। केबिन में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए कार में बड़ी स्क्रीन दी गई है। ड्राइवर के चारों ओर हेलो-जैसा ट्रिम है, जो इंटीरियर को कॉकपिट जैसा एहसास देता है। इसके अलावा कार के रूफ पर कंट्रोल पैनल दिया गया है जिसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल की जा सकती है।
Mahindra BE 6E की परफॉर्मेंस
Mahindra BE 6E दो तरह की बैटरी पैक के साथ आती है। पहली 59 kWh यूनिट और दूसरी 79 kWh यूनिट के साथ जिसमे लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है। यह कार सिर्फ 6 सेकेंड में 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें तीन ड्राईविंग मोड वाली मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इस SUV को महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-ईवी INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें : लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत
Mahindra BE 6E के ख़ास फीचर्स
Mahindra BE 6E सेगमेंट में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, जिसमें महिंद्रा लोगो और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड सिलेक्टर, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्ज, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और 16-स्पीकर, इंटीग्रेटेड लाइटिंग और एक बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ मिल जाता है। इसके अलावा ड्राइविंग सेफ़्टी कैमरा, ऑटो पार्किंग, 7 एयरबेग, 360-डिग्री कैमरा, एंटी थरेट, मल्टीपल सेंसर और लेवल 2 ADAS जैसे बहुत से सेफ़्टी फीचर्स भी दिए गए है।
यह भी पढ़ें : Mehindra XUV400 को टक्कर दे रही यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km
Mahindra BE 6E की बैटरी-पावर और रेंज
Mahindra BE 6E दो वेरियंट में आती है। एक 59kWh की बैटरी पैक के साथ जो 228hp की पावर जनरेट करता है और दूसरा 79kWh की बैटरी पैक के साथ जो 281hp की पावर जनरेट करता है। दोनों ही वेरियंट 380Nm का टॉर्क मिलता हैं। इसी के साथ यह SUV सिर्फ 6.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। Mahindra की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 175kW के डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जिससे सिर्फ 20 मिनट में, 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी 59kWh की बैटरी से 550 किमी की रेंज और बड़ी बैटरी से 682 किमी तक की रेंज मिल जाएगी।
Mahindra BE 6E की कीमत
महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 7 अलग अलग कलर में आती है। बात करें महिंद्रा की Mahindra BE 6E इलेक्ट्रिक SUV की तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपए है। अगर आप लेना चाहते है तो इस इलेक्ट्रिक कार को आप Mahindraelectricsuv.com से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी डीलरशिप से भी बुक कर सकते है। अगर बात करें डिलीवरी की तो कम्पनी का कहना है की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी।
Read More :-
Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार इण्डिया में, शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी
Kia EV6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नेता अभिनेता को आ रही पसंद । आप भी जाने क्या है खूबी
TATA Curvv की छुट्टी, मार्किट में आ गई सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal जाने कीमत और फीचर्स
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now