electricvaahan

electricvaahan

Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार इण्डिया में, शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी

Hyundai Ioniq 5: भारतीय लोगों में इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुझान बढ़ता ही जा रहा है। और इसी के साथ मार्किट में नए-नए मॉडल्स की लगातार एंट्री हो रही है। वैसे तो टाटा मोटर्स बाजार में अपना दबदबा बना रखा है। लेकिन अब  इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में एमजी, महिंद्रा और हुंडई ने भी अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स बाजार में उतारना शुरू कर दिए है। वैसे तो मार्किट में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। 

hyundai-first-electric-car-know-features-and-price

Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार इण्डिया में,शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी 

हुंडई मोटर ने देश में लोगों का ट्रस्ट जीत कर रखा है। हुंडई ioniq 5 का युनीक और डिसेन्ट लुक सबसे अलग है और इस इलेक्ट्रिक कार में ऐसे सेफ़्टी और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक कार मॉडल ऑफ दा एयर्स का खिताब जीत चुकी है। आज हम हुंडई ioniq 5 के बारें में डिटेल से जानेंगे। 

यह भी पढ़ें : लग्जरी वाहन के शौकीनों के लिए Volvo C40 Recharge जाने फीचर्स और कीमत 

Hyundai ioniq 5 : कैसा है लुक  

Hyundai ioniq 5 देखने में खूबसूरत प्रीमियम एलेक्टरी कार है जो एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन के साथ ऑप्टिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक पर्ल और ग्रेविटी गोल्ड मैट जैसे तीन कलर में आती है। जिसके फ्रंट में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,रियर में एलईडी टेललैंप्स, पॉप-अप डोर हैंडल, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटिना और  20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

hyundai-first-electric-car-know-features-and-price

Hyundai ioniq 5 : पावर और परफॉर्मेंस

Hyundai iONIQ 5 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 7.6 सेकेंड का समय लगता है। इसमे 72.6 kWh की लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, और इसमे आपको तीन ड्राइव मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलेंगे और स्टीयरिंग इनपुट भी जबरदस्त है। आपको इसको धीमी या रफ्तार से चलाए, चलाने में बहुत ही आसान है।  रीजनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्रेकिंग परफॉर्मेंस भी कमाल का मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : Mehindra XUV400 को टक्कर दे रही यह इलेक्ट्रिक कार MG ZS ev । रेंज 450 km

Hyundai ioniq 5 : सेफ़्टी और स्मार्ट फीचर्स

अगर बात करें तो इसके फीचर्स की तो इस कार में प्रीमियम लिविंग स्पेस जिसमे आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 12.3 इंच की एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे और बहुत से स्मार्ट के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इव्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L), अडैप्टिक क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, छह एयरबैग और ADAS लेवल 2 के 20 से ज्यादा फीचर्स मिल जाएंगे। 

hyundai-first-electric-car-know-features-and-price

Hyundai ioniq 5 : बैटरी, रेंज और चार्जिंग 

Hyundai iONIQ 5 में 72.6 kWh की लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 631 km तक की रेंज देती है। जिसे 11 KW के AC फास्ट चार्जर से चार्ज करने में 7 घंटे और वहीं, 350 KW के अल्ट्रा फास्ट चार्जर से चार्ज करें तो 10 से 80% चार्ज करने में सिर्फ 18 मिनट का समय लगेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 160 kw की पावर और 350 nm की टॉर्क जेनरेट करती है। और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा की है। 

Hyundai iONIQ 5 की कीमत 

iONIQ 5 पाँच कलर ऑप्शन में आती है जिसका एक वेरियंट मार्किट में है। बात करें Hyundai iONIQ 5 स्मार्ट फीचर्स वाली एसयूवी की कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 46.05 लाख रुपए है। अगर आपका मन iONIQ 5 को लेने का मन बन रहा है तो आप इसे Hyundai.com website से बुक कर सकते है।


Read more :-

BYD Atto 3 इंडिया की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक एस यू वी कार । जाने फीचर्स और कीमत 

Kia EV6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नेता अभिनेता को आ रही पसंद । आप भी जाने क्या है खूबी 

युवाओं की पहली पसंद महिंद्रा की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 जाने फीचर्स कीमत और रेंज 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now