electricvaahan

electricvaahan

अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है tvs iQube प्राइस फीचर्स और रेंज

TVS iQube : अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है, और आप ये भी सोच रहे है की आपको कोई अच्छी और भरोसेमंद कम्पनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए तो आज हम आपके के लिए ऐसे ही लोगों के दिलों पर राज करने वाली TVS कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube electric scooter ले कर आए है। पूरी जानकारी के लिए आखिर तक जरूर पढ़ें। 

tvs iQube features range price


TVS iQube अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है ऑफर 

TVS iQube इस कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बजट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई खास फीचर्स और रेंज के साथ आता है। जिसमें 2.2kWh बैटरी दी गई है जो करीब 2 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

tvs iQube features range price

TVS iQube : बैटरी और रेंज

TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट 2.2 kwh और 3.4 kwh की बैटरी पेक के साथ आता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC मोटर लगी जो 4.4 की पीक पावर जनरेट करती है। जो 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। इसके अलावा ये स्कूटर 2.2 kwh के साथ 75 किलोमीटर की रेंज और 3.4 kwh में 100 किलोमीटर की रेंज देता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। 

tvs iQube features range price


TVS iQube : फीचर्स

TVS iQube के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.7 इंच का कलर TFT डिस्प्ले, नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड, ऑटोमेटिक नाइट मोड, स्पीडोमीटर, एसएमएस अलर्ट ,कॉल अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा 30 लीटर का बूट स्पेस, पैसेंजर फुट रेस्ट, डिस्क ब्रेक और कैरी हुक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन (व्हाइट और ब्राउन ) में आता है।

tvs iQube features range price

TVS iQube : कीमत और ऑफर 

बात करें कीमत की तो TVS कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बजार को नजर में रखते हुए काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। TVS iQube के सबसे बेस वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 1,08,034 रुपये है। लेकिन ऑफर के चलते आपको करीब 88,450 रुपए का मिल जाएगा। TVS iQube सस्ता होने के साथ साथ एक मजबूत और फेमिली स्कूटर है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आप इसे कंपनी की official website से भी बुक कर सकते है या अपने नजदीकी शोरूम से भी ले कर आ सकते है। 


Read more :-

नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS X Electric Scooter

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए । 

ather इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही बड़ी छूट, electric scooter लेने का सुनहेरा मौका 

Raptee.HV T30 कॉलेज के लड़कों के लिए एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च  


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now