Smallest Electric Car in India : YAKUZA इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बना डाली है जो भारत की सबसे छोटी होने के साथ, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है। भारत में फेस्टिवल सीजन के चलते हर एक कम्पनी सामने आ रही है कोई नई गाड़ी लॉन्च कर रही है तो कोई डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसी के चलते याकूजा ने भी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट कर दिया।
बहुत ही कम कीमत में घर ले आए भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार 150 km रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार को कोई भी चला सकता है। इसमे आपको लाईसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। छोटी होने साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में काफी फीचर्स दिए गए है। यह इलेक्ट्रिक कार बच्चों को स्कूल लाना ले जाने के लिए औरतों को लिए वरदान है। अगर आप ऐसी ही कार की तलाश में है तो ये जानकारी आपके लिए।
yakuza karishma : फीचर्स
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में कम्पनी ने बहुत से स्मार्ट फीचर्स ऐड किए है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्पीडो मीटर, टच स्क्रीन, रिमोट लोक उनलोक, हेडलाइट, टैललाइट, डी आर एल , एंटी थरेट सीस्टम, पावर विंडो, सेंटर लोकिंग, सनरूफ़, बैक केमर, स्टार्ट बटन , रिवर्स मोड, ब्लूटूथ, म्यूजिक सीस्टम, रिवर्स पार्किंग केमरा जैसे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़ें :- Tata Tiago ev ही क्यों लें क्या है खास देखें फीचर्स और कीमत
yakuza karishma : रेंज
बात करें रेंज की, तो इस यह मिनी इलेक्ट्रिक कार 45 kwh बैटरी पैक के साथ आती है। जिसका चार्जिंग टाइम करीब 7 घंटे है। एक बार फुल चार्जिंग पर 70 किमी की रेंज देती है, जिसको आप बढ़वा सकते है। कम्पनी ने बैटरी बढ़ाने का ऑप्शन रखा है। इसमें आपको 1250 kw पॉवर की मोटर मिल जाएगी। इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की स्पीड भी बहुत ज्यादा भी नहीं, इसे चलाने के लिए लाईसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। यह अपनी 25 से 30 km/h की टॉप स्पीड के साथ आती है।
yakuza karishma : कीमत
यह मिनी इलेक्ट्रिक कार 6 अलग अलग कलर में आती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। smallest electric car in India जिसे YAKUZA कम्पनी ने बहुत ही काम कीमत में लॉन्च किया है। यह आपको लगभग 2 लाख रुपए में मिल जाएगी। आप इसे कम्पनी की YAKUZA Official website से भी बुक कर सकते है।
Read more :
रतन टाटा की अनमोल चॉइस TATA NANO कार कैसे आई मार्किट में
2024 की इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV जानें फीचर्स और कीमत
MG ने लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार windsor ev । दमदार फीचर्स और 331 किलोमीटर रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने केलिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now