Raptee.HV T30 : आज कल भारतीय बाजार में हर रोज नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च हो रही है वैसे तो सभी बड़ी दिग्गज कंपनी ने मार्किट में पेर जमाए हुए है लेकिन कुछ ऐसी कंपनी भी जो बहुत ही जबरदस्त गाड़ी बनती है। लेकिन मार्किट में उन्हे कोई जनता नहीं है ऐसी ही एक जबदस्त इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए, जो आपको बहुत ही पसंद आएगी।
Raptee.HV T30 कॉलेज के लड़कों के लिए एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक मार्किट में
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक कॉलेज के लड़कों के लिए बहुत ही खास है ये एक इलेक्ट्रिक बाइक अपने लुक की तरह बहुत ही दमदार है यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 सेकंड में 60 की स्पीड पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्जिंग की भी सिरदर्दी भी नहीं है। इसको कार के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। अगर आप भी लेना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए।
Raptee.HV T30 : फीचर्स
रेपटी एच वी T30 को आज के युवाओ की दिलचस्पी को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस खूबसूरत सी स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक को खास फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा गया है। इसमे आपको टच स्क्रीन डिजिटल इस्टोमेन्ट क्लसटर मिलता है जिसमे आप देखने को मिल जाएगी बाइक की स्पीड, बैटरी हेल्थ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टाइम, पार्किंग स्टैन्ड अलर्ट, जीपीएस नेविगेशन, डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे जानकारी मिल जाएगी।
Raptee.HV T30 : बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 5.4kwh की पावरफुल 240 वॉल्ट की बैटरी दी है। जो एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आती है यह बाइक हाई वोल्टेज तकनीक के साथ आती है। जिसे आप कार चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज कर सकते है यह सिर्फ 20 मिनट में 50 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है। Raptee.HV T30 की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा की है कम्पनी का कहना है की यह 250 सीसी पेट्रोल बाइक को टक्कर देने की पावर रखती है।
Raptee.HV T30 : कीमत
अगर बात करें इसके प्राइस की, तो कम्पनी ने इसे 2.39 लाख एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है यह तीन स्पेशल चमकते हुए कलर सफेद , लाल और डार्क ब्लैक में मिल जाएगी। कम्पनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है मात्र 1000 रुपए में आप इसे Raptee.HV T30 official website से बुक कर सकते है।
Read more :
अब मिलेगा और भी कम कीमत में । देखें क्या है ऑफर tvs iQube features range price
नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS X Electric Scooter
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भारी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now