electricvaahan

electricvaahan

Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज

LML Star Electric Scooter : एल एम एल लंबे समय के बाद फिर से मार्किट में अपने नए फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एन्ट्री कर रहा है। यह स्कूटर स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में दूसरे स्कूटर से बेहतर होगा। यह स्कूटर न सिर्फ दिखने में आकर्षक है, बल्कि कई खासियतों से भी लैस है। अगर आप भी LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिए। 

lml star electric scooter features price and range

Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज 

LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर इटली में डिज़ाइन किया गया एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, हैंडलबार के बीच में बड़ी स्क्रीन है, जिसमे आप राइड और परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देख सकते है । स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी और एम्बिएंट लाइटिंग, ऑल एलईडी लाइट सेटअप, रिवर्स और बहुत कुछ फ़ीचर दिए गए है। 

lml star electric scooter features price and range

LML Star Electric Scooter : फीचर्स 

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो LML Star को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमे एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है, जिसमें आपको स्पीड, बैटरी लेवल, इन्डिकेटर जैसी जानकारियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्किंग कैमरा, एबीएस, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  (TPMS), फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर मोनो-शॉक, डुअल डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है। 

lml star electric scooter features price and range

LML Star Electric Scooter : रेंज 

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो इसमें 3.3kW का रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दी जा सकती है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 100 किलोमीटर से ज़्यादा हो सकती है। कंपनी का कहना है यह मौजूदा स्कूटरों के मुकाबले बेहतर ड्राइविंग रेंज देगा, इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। यह स्पोर्ट्स, ईको, सिटी जैसे राइडिंग मोड में मिलेगी ।

lml star electric scooter features price and range

LML Star Electric Scooter : कीमत 

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) कंपनी ने अभी तक LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, एक अनुमान के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत एक लाख पैतालीस हजार (1.45 lakh) के आसपास होगी। LML Star का मुकाबला Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak जैसे प्रो सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लांच होने की संभावना 2025 की शुरुआत में लगाई जा रही है 


Read more :

50,000 की कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर। Top 5 electric scooter under 50000 in hindi 

इलेक्ट्रिक में होंडा की एंट्री । Honda Activa होगा लांच जानलें फीचर। सही इनफार्मेशन  

Revolt ने लॉन्च की गरीबों के बजट की electric bike Revolt RV1 जनलें फीचर्स प्राइस और रेंज 



हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now