BYD eMax7 : चाइनिस इलेक्ट्रिक कम्पनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार BYD eMax7 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जो सोशल मीडिया पर आज कल बड़े ही चर्चे में है, यह भारत कि एक मात्र सेवन सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस मात्र 26.90 लाख है।
BYD eMax7 भारत की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार इतनी कम कीमत में
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्किट तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते BYD ने अपनी 7 सीटर कार को मार्किट में उतार कर तहलका मचा दिया है। यह इलेक्ट्रिक फॅमिली टूर के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। जो बड़ी होने के साथ साथ स्मार्ट भी है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहें है तो BYD eMax7 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके फीचर्स, रेंज और प्राइस की जानकारी नीचे दी गई है।
ये भी पढ़ें :- TATA CURVV EV जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर
BYD eMax7 : फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक कार नए और स्मार्ट फीचर्स से भरी पड़ी है इसमे आपको 12.8 इंच की रुटेबल डिस्प्ले, मल्टी फंगसन स्टेरिंग व्हील, अड्वान्स इंस्टुमेन्ट क्लस्टर, अड्वान्स ड्राइव असिस्टेन्स, डबल वायरलैस चार्जिंग पोर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री केमरा, ब्लाइन्ड स्पॉट डिटेक्सन, क्रूस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनसेड ग्लास रुफ, वॉयस अससिस्टेंस, अप्पल कारप्ले, सेटेलाइट नेविगेसन जैसे सभी टॉप फीचर्स मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- MG ने लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार windsor ev जाने फीचर्स कीमत और रेंज
BYD eMax7 : बैटरी और रेंज
यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरियंट प्रीमियम और सूपिरीअर में आती है superior में 71.8 kwh बैटरी पैक के साथ आती है। जिसमे आपको 530 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाएगी। वहीं प्रीमियम में 55.4 kwh बैटरी पैक के साथ आती है। जिसमे आपको 420 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाएगी है। BYD eMax7 में एक खास तरह की बैटरी (BYD Blade battery) का इस्तमाल किया गया है ये बैटरी लिथियम आयन बैटरी से ज्यादा सैफ और लॉंग लाइफ होती है।
BYD eMax7 : कीमत
बी वाई डी ई मैक्स 7 चार कलर ऑप्शन में आती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 26.9 लाख रुपए है। इसका सूपिरीअर 7 सीटर मॉडल की कीमत 29.9 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप BYD eMax7 इलेक्ट्रिक कार लेना कहते है तो आप BYD Official website से बुक कर सकते है या फिर अपने नजदीकी BYD शोरूम से भी ला सकते है।
Read more :-
क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा ने लॉन्च की tata punch ev जाने कीमत और रेंज
2024 की इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV जानें फीचर्स और कीमत
Tata Tiago ev ही क्यों लें क्या है खास देखें फीचर्स और कीमत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now