Top 5 electric scooter under 50000 : यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको 50,000 से भी काम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए लाए है जो अच्छी परफ़ॉर्मेनस, नए फीचर्स और बड़ी बैटरी रेंज के साथ मिल जाएंगे।
50,000 की कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर। Top 5 electric scooter under 50000 in hindi
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बड़ते क्रेज को देखते हुए हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ़्रेंडली होने के साथ पेट्रोल का खर्चा भी बचते है। आज हम आपको सिर्फ 50 हजार से भी कीमत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर बताने वाले है।
1. Inspirer
inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO मोबिलिटी की तरफ से है, इसकी परफॉरमेंस की बात की जाए तो 25 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ 75 से 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, साथ ही 3 साल बैटरी वॉरेनटी के साथ आता है । इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेड लाइट, स्टील व्हील और ट्यूब लेस टायर, फ्रन्ट और रेयर में ड्रम ब्रेक, तीन कलर सफेद, ग्रे और लाल के साथ आता है।
2. Komaki
Komaki X-one यह स्कूटर अपनी कीमत और रेंज के लिए जाना जाता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास फीचर्स और कई खूबियों की वजह से इसे खूब पसंद किया जाता रहा है।
Komaki के इस स्कूटर में बेहतर पर्फॉर्मेनस के लिए BLDC हब मोटर का इस्तमाल गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी है। इसकी चार्जिंग टाइम की बात करें तो नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जो एक बार फुल चार्ज के बाद 100-150 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 45,999 है।
3. Ampere Reo Plus
Ampere Reo Plus आपने नए लुक के साथ मार्किट में है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 49,900 रुपये है। Ampere Reo Plus में 48V की लिथीयम आयन बैटरी और 250W की मोटर की पावर के साथ लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। जो एक बार चार्जिंग के बाद 70 किलोमीटर की रेंज आराम से चल सकती है। जिसको फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे तक का समय लग सकता है।
4. Ujaas eGo LA
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 39,880 रुपये हैं। स्कूटर को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V की Lead Acid बैटरी और 250W की मोटर के साथ आता है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
5. Hero Optima LX
Hero Electric की Optima LX की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत लगभग Rs 51,440 है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W की मोटर और 48V/20AH की लिथीयम आयन बैटरी दी गई है। जो 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 65 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लग जाता है। इसके अलावा Optima LX को सफ़ेद, नीला और ग्रे 3 कलर विकल्पों के साथ घर ल सकते है।
Read more :
Revolt ने लॉन्च की गरीबों के बजट की electric bike Revolt RV1 जनलें फीचर्स प्राइस और रेंज
इलेक्ट्रिक में होंडा की एंट्री । Honda Activa होगा लांच जानलें फीचर। सही इनफार्मेशन
Simple one देश का पहला सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें👉 Telegram join now