Revolt RV1 Electric Bike Launched : रिवोल्ट ने अपनी एक ओर न्यू बाइक लॉन्च कर दी है Revolt rv1 जिसके का टॉप मोडेल में कॉम्पनी ने पुरानी वाली Revolt RV 400 के मुकाबले क्या बदलाव किए है क्या अड्वान्स फीचर्स का इस्तमल किया है कितने टाइम में चार्ज होती है रंग क्या है ओर प्राइस क्या रहने वाली है क्या इसकी टॉप स्पीड है आज हम सब कुछ जानेंगे ।
Revolt ने लॉन्च की गरीबों के बजट की electric bike Revolt RV1 जनलें फीचर्स प्राइस और रेंज
देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने नई कम्यूटर बाइक को मार्केट में उतार दिया है। ये बाइक कुल दो वेरिएंट्स में पेश की गई है। इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह दो सेगमेंट Revolt RV1 और RV1+ में लॉन्च की हैं। बैटरी से चलने वाली लेटेस्ट बाइक चार कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती हैं।
Revolt RV1 : फीचर्स
अगर बाइक की खास फीचर्स के बारें में बात करें तो आपको 6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डीआरएल और LED टर्न इंडिकेटर्स, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, चौड़े टायर बाइक की स्टेबिलिटी के लिए, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डुअल डिस्क ब्रेक और बाइक तीन स्पीड मोड eco, city, sports और एक रिवर्स मोड के साथ और सबसे खास बात मिड-ड्राइव मोटर के साथ चेन सिस्टम दिया गया है।
Revolt RV1 : बैटरी और रेंज
रिवोल्ट R1 बाइक को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ दिया गया हैं। एक 2.2 kWh बैटरी जो 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है, और दूसरी 3.24 kWh बैटरी जो 160 किलोमीटर तक रेंज देती है। दोनों ही वेरिएंट्स 2.8 kw की पीक पावर जनरेट करती ही है। दोनों ही वेरिएंट्स 75 की टॉप स्पीड के साथ जा सकती है। दोनों वेरिएंट्स में बैटरियां IP67-रेटेड हैं। 2.2 kWh बैटरी को 0 से 80 % चार्ज होने में 2 घंटे 15 मिनट का समय लगता है, और 3.24 kWh बैटरी को 0 से 80 % चार्ज होने में 3.30 घंटे का समय लगता है। जबकि फास्ट चार्जर से चार्ज होने में सिर्फ 1.15 मिनट का समय लगता है। दोनों ही बैटरी 5 साल 75,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है।
Revolt RV1 : कीमत
रिवोल्ट मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है बात करें कीमत की RV1 का एक्स शोरूम प्राइस 84,990 रुपये और RV1+ वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 99,990 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 4 कलर ऑप्शन ब्लैक निऑन ग्रीन, ब्लैक मिडनाइट ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक रेड और टाइटन रेड सिल्वर के साथ आती है, जो कि देखने में खूबसूरत हैं।
रिवोल्ट आरवी1 की बुकिंग शुरू हो चुकी है अगर आप बुक करना चाहते है तो आप इसे अनलाइन कॉम्पनी की official website से या फिर अपने नजदीकी सेंटर से बुक कर सकते है वो भी सिर्फ 499 रुपए में और आपको इसकी डिलीवरी 10 दिन में मिल जाएगी।
Read more :
Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा
Ola Ather को सीधी टक्कर देगा LML का यह स्कूटर । जाने फीचर्स कीमत और रेंज
इलेक्ट्रिक में होंडा की एंट्री । Honda Activa होगा लांच जानलें फीचर। सही इनफार्मेशन
अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range
Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now