electricvaahan

electricvaahan

MG ने लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार windsor ev दमदार फीचर्स और 331 किलोमीटर रेंज

MG Windsor EV : एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। जिसका नाम है एमजी विंडसर ईवी जिसे क्रॉसओवर यूवी (CUV) सेगमेंट में पेश किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये है। यह सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर की रेंज देती है। और डिटेल के लिए आखिर तक जरूर पढ़ें। 

MG Windsor EV Launch features and price

MG ने लॉन्च की एक और इलेक्ट्रिक कार Windsor EV । दमदार फीचर्स और 331 किलोमीटर रेंज 

भारतीय बाजार में एमजी की एक और इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हो चुकी है, विंडसर ईवी अपने बेहतरीन लुक और काफी सारे फीचर्स और कीमत की वजह से सुर्खियों में है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसे अनलिमिटेड बैटरी वॉरंटी और एमजी के चार्जिंग स्टेशन से एक साल तक की फ्री चार्जिंग मिल जाती है।

MG Windsor EV Launch features and price

MG Windsor EV : फीचर्स

एमजी विंडसर ईवी के अंदर, 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो इस सेगमेंट का सबसे बड़ा है और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर और एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, jio सावन जैसे इंटीग्रेटेड ऐप्स और 9-स्पीकर Infinity साउंड सिस्टम के साथ, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड टेलगेट और एक शानदार ग्लास रूफ भी मिलता है इसके अलावा इसमें लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, रियर रिक्लाइनिंग सीट है, जिसे आप 135 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रख कर रखते हुए छह एयरबैग, 369 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

MG Windsor EV Launch features and price

MG Windsor EV: बैटरी और रेंज

एमजी विंडसर ईवी को 38kWh की LFP बैटरी के साथ दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर अनुमानित 331 किलोमीटर तक रेंज कवर कर सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट व्हील पर लगा है और यह मोटर 134 bhp की पावर के साथ 200 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। MG Windsor EV चार ड्राइव मोड्स में आती है ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट जो रोड की कंडिशन के हिसाब से ड्राइविंग करने में काम आते है।

MG Windsor EV Launch features and price

MG Windsor EV: कीमत 

एमजी विंडसर ईवी को भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश की गई है यह कीमत सिर्फ कार की है, बैटरी को कंपनी किराए के रूप में देगी, जिसका चार्ज 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। मान लीजिए अगर आपने एक साल में 50000 किलोमीटर की दूरी तय की तो आपको लगभग 1.70 लाख रुपये बैटरी रेंट देना होगा। MG Windsor EV की बुकिंग 3 अक्टूबर से और टेस्ट ड्राइव 12 अक्टूबर से शुरू होगी। 


Read more :

क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा ने लॉन्च की tata punch ev

Tata curvv ev जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च। 40 min में चार्ज चलेगी 585 किलोमीटर 

2024 की इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV जानें फीचर्स और कीमत 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now