electricvaahan

electricvaahan

इलेक्ट्रिक में होंडा की एंट्री । Honda Activa होगा लांच जानलें फीचर। सही इनफार्मेशन

Honda Activa : हम लंबे समय से सुनते आ रहे है कि आने वाले समय में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च होने वाला है। जिसका सीधा मुकाबला प्रीमियम सेगमेंट जैसे  एथर 450X, ओला S1 और टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। भारत में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के स्कूटर्स ने मार्किट में दबदबा बना रखा है ऐसे में EV स्कूटरों की बढ़ती हिस्सेदारी के बीच Honda भी Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन के जरिए अपना मार्केट शेयर बरकरार रखने की कोशिश करेगा। 

Honda activa launch date features

इलेक्ट्रिक में होंडा की एंट्री । Honda Activa होगा लांच जानलें फीचर । 

बैटरी से चलने वाले स्कूटर में पेट्रोल का खर्च बच जाता है। इस लिए लोग पैट्रोल गाड़ी से इलेक्ट्रिक गाड़ी की तरफ सिफ्ट हो रहे है। ऐसे में लोगों को पुरानी ओर भरोसेमंद कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहन ही चाहिए । कुछ लोग Honda Activa का लंबे समय से इंतिजार कर रहें है। आपका इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।  

Honda activa launch date features

Honda Activa : होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक कब होगा लॉन्च

आने वाले समय में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक होंडा का एक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में नहीं है, ऐसे में कहा जा रहा है कि टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिवा इलेक्ट्रिक दिसंबर में प्रोडक्शन के साथ उम्मीद है कि 2025 की शुरुआत में एक्टिवा ईवी लॉन्च हो जाएगा । 

Honda activa launch date features

Honda Activa : क्या होगी विशेषताएं 

रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक हमें जो पता चला है, यह एक फिक्स्ड बैटरी वाला प्रीमियम स्कूटर हो सकता है । यह लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज और स्पीड के मामले में भी प्रीमियम हो सकता है । यह अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट के साथ बड़े पैमाने पर बाजार में उपलब्ध होने की संभावना लगाई जा रही है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट जरूर करेंगे। 


Read more:-

Simple one देश का पहला सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj की, इस बाइक के आज भी दीवाने लोग Pulsar 150 में जनलें क्या है खास ।

बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज । 


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now