Pulsar 150 का नाम सुनते ही एक अलग ही भावना आती है। बजाज कंपनी को पल्सर बाइक ने एक अलग पहचान दी है। बजाज Pulsar 150 को भारत में लॉन्च किए हुए काफी वक्त गुजर गया है। 20 साल बाद भी युवा आज भी इस बाइक को खूब पसंद करते हैं। इसकी परफॉर्मेंस के आगे उस दौर की कई बाइक्स बहुत पीछे नजर आती थीं आइए जानते हैं कि यह बाइक इतनी लोकप्रिय क्यों है...
Bajaj की, इस बाइक के आज भी दीवाने लोग Pulsar 150 में जनलें क्या है खास ।
भारतीय बाजार में 150 CC सेगमेंट में बजाज Pulsar 150 बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। इसकी खास वजह इसका स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन में से एक है। इतनी कम कीमत पर इतनी दमदार इंजन और बेहतर फीचर्स वाली यह मोटरसाइकिल युवाओं को खूब पसंद आती है। इसको चलाने में स्पोर्ट्स बाइक की फीलिंग आती है ।
Pulsar 150 : परफॉर्मेंस
इसके लॉन्च के बाद से ही यह मोटरसाइकिल 150 सेगमेंट में कई बड़े बदलाव किए है बजाज Pulsar 150 का टेल सेक्शन और इसमें लगा ट्विन एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देती है। शानदार हेडलैंप और मस्कुलर फ्यूल टैंक, इसके टैंक पर लगा 3डी पल्सर लोगो मोटरसाइकिल को खूबसूरत लुक देता है। वहीं इसमें लगे रोमांचक बॉडी ग्राफिक्स ब्लैक आउट इंजन और क्रोम कवर के साथ पल्सर 150 की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ाते है।
Pulsar 150 : इंजन पॉवर
बजाज प्लसर 150 में कंपनी ने 149 CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है, जो बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। और 8,500 RPM पर 14 BHP का अधिकतम पॉवर और 6,000 RPM पर 13.4 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
इसके इंजन को DTS-i तकनीक से बनाया गया है, जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर करती है। यह मोटरसाइकिल मात्र 10 सेकेंड में 0 से 90 किलोमीटर/ घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही इसे 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। यह बाइक एक लीटर में 65 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है।
Pulsar 150 : फीचर्स
बजाज पल्सर 150 को कई फीचर्स के साथ लाया गया है। इस मोटरसाइकिल में स्मोक्ड विंडस्क्रीन, पायलट लैंप, डिजिटल अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पिछले हिस्से में एलईडी लैंप लगाया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे 5वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक दी गई है। इसके अलावा 15 लीटर का पैट्रोल टैंक भी है। इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।
Pulsar 150 : कीमत
बजाज पल्सर 150 को कंपनी ने 1,10,419 रुपये की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस के साथ लॉन्च किया है। जिसे आप बजाज की अफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते है या अपने नजदीकी शोरूम से भी जा कर खरीद सकते है। बजाज की यह मोटरसाइकल रेसिंग रेड, इबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में है।
Read more :-
बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901... जाने फीचर्स, कीमत और रेंज ।
Simple one देश का पहला सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर.. जाने फीचर्स रेंज और कीमत ।
Ola ने लांच की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster... रेंज 587 km । कीमत मात्र 75 हजार ।