Tata lunched tata punch ev with classic design and premium features : टाटा मोटर्स अब तक अपने कई प्रोडक्ट के साथ ईवी सेगमेंट में सबसे आगे है और इसकी खास वजह लोगों के लिए बजट और किफायती ऑप्शन का होना है। TATA बाकी कार मैनुफेक्चर की तुलना में कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देकर लोगों के बीच अपनी छवि बनाए रखती है।
क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा ने लॉन्च की tata punch ev जान लीजिय कीमत और रेंज
टाटा पंच और इसकी बाकी सभी आने वाली नई ईवी ज्यादा फीचर्स के साथ अच्छा परफ़ॉर्मेंस में देखने को मिल रही है। यकीनन Tata Punch EV टाटा की बहुत ही खास है, अपने लुक, परफ़ॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के हिसाब से यह काफी अच्छी मानी गई है। सामने की ओर डिज़ाइन की बात करें तो सामने लाइट बार और एयरो बम्पर के साथ, चार्जिंग पोर्ट है। इसके अलावा 16 इंच के पहियों के साथ, 190 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, पंच ईवी खराब सड़कों पर चलने में भी कारगर है।
Tata Punch EV : रेंज
टाटा पंच दो ऑप्शन 25kWh और 35kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है। Tata punch EV का लॉन्ग रेंज वर्जन जो कि 35kwh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें मिलने वाली मोटर 90bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जो की सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 421 किलोमीटर है। यह IP67 रेटेड बैटरी के साथ आती है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है ।
punch EV का निचला वेरिएंट्स जो 25kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें मिलने वाली मोटर 60bhp की अधिकतम पावर 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 315 किलोमीटर है।
Tata punch EV : बैटरी पैक
यह स्टैंडर्ड 3.3kW होम चार्जर और ऑप्शनल 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ आता है। punch EV को अगर आप 3.3kW चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह गाड़ी करीब 9 घंटों में फूल चार्ज हो सकती है। और अगर 7.2 KW AC वॉल बॉक्स चार्जर से गाड़ी चार्ज करते हैं तो 3 घंटे 20 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अगर आप 25 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए गाड़ी चार्ज करते हैं तो 55 मिनट में यह 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी।
Tata punch EV : मोटर पावर
Punch EV के 25kWh बैटरी के साथ आता है जो 60bhp की अधिकतम पावर और 114Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 7 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि इसका लॉंग रेंज मॉडल 35kWh बैटरी पैक 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 190Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
Tata Punch EV : फीचर्स
इसमें दिए गए फीचर्स इसे और बेहतर बनाते है इसमें आपको हवादार सीटें, 26.03 cm HD हरमन डिस्प्ले, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ल, मल्टीपल वॉयस असिस्टैन्स (“Hey TATA” ,Alexa, Siri, Google Assistant), वायरलैस स्मार्ट फोन चार्जर, 360 डिग्री व्यू केमर सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एमरजंसी कॉलिंग सिस्टम , क्लाइमेट कंट्रोल, 4 स्पीकर + 2 ट्विटर , 6 एरबैग , हिल डेसेन्ट / होल्ड कंट्रोल , चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, ESP इलेक्ट्रिक स्टबिलिटी प्रोग्राम, चाइल्ड सेफ़्टी सीट, वॉयस अससिस्टेंट सनरूफ़, एयर प्यूरीफायर, औटोमेटिक वाईफर , 366 लीटर बूट स्पेस और एक्स्ट्रा फ्रंट बूट स्पेस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी कई और भी चीजें शामिल हैं।
Tata punch EV : कीमत
भारतीय बाजार में पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 13.49 लाख रुपये तक जाती है। ऑन रोड कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 15.49 रुपये तक जाती है । अगर आप online बुक करना चाहते है तो टाटा की Tata motors official website से भी बुक कर सकते है, या फिर अपने Tata centre या डीलर से ले सकते है ।
Read more :-
Tata Tiago ev ही क्यों लें क्या है खास देखें फीचर्स और कीमत
2024 की इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV जानें फीचर्स और कीमत
tata curvv ev का इंतिज़ार हुआ खत्म जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now