electricvaahan

electricvaahan

अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range

आज कल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का क्रेज तो काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसी के चलते Oben Electric ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr को मार्किट में उतारा है। जो तहलका मचा रही है कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से 150cc इंजन वाली मोटरसाइकिल को टक्कर दे रही है। इस बाइक की परफॉर्मेंस को चेक करने के लिए Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कंपनी ने बेंगलुरू के नंदी हिल्स की खड़ी चढ़ाई पर चलाया । 

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr: अपने शानदार छोटे और स्पोर्ट्स लुक के कारण ट्रेंड में चल रही है। 

Oben Rorr जिसमे आपको राउंड LED हेडलैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड LED रिंग भी मिल जाती है। मजबूत फ्रंट मड गार्ड के साथ बैटरी को एक सुरक्षित एल्यूमीनियम केस में रखा गया है। बाइक तीन कलर लाल, पीले और काले कलर में आती है। आपको बाइक में राइडिंग मोड्स, स्पीड, रेंज, ओडोमीटर देखने को मिल जाते हैं। सीट्स की बात करें तो यह काफी आरामदायक मिलती है। इसमें एप-बेस्ड टेलीमेटिक्स फीचर्स भी मिल जाते हैं और दिखने में यह आपको वाकई एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह नजर आएगी।

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr : बैटरी, मोटर और परफॉर्मेंस

Oben Rorr में 4.4 kW का बैटरी पैक लगा है, जो कि LFP (लिथियम फेरो फास्फोरस) टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी IP67 रेटेड है और इसी टेक्नोलॉजी के चलते यह बैटरी इस मोटरसाइकिल में काफी ज्यादा सुरक्षित भी है। देखा जाए तो सुरक्षा के लिहाजे से Oben ने बेहद जरूरी काम किए हैं, जैसे बैटरी को सुरक्षित एल्यूमिनियम के केस में रखा है। यानी क्रैश होने पर भी बैटरी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। 

यह भी पढ़ें :- क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा ने लॉन्च की tata punch ev

इस बाइक मे 10 kW की मोटर लगाई गई है जो 60 Nm का टॉर्क जनरेट करती है इसी के साथ यह बाइक 0 से 40 kmph की रफ्तार पड़ने में 3 सेकंड का वक्त लेती है। इसी वजह से कंपनी इसको इंडिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दावा करती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स - ईको,सिटी और हैवॉक (स्पोर्ट) मिल जाते हैं। ईको मोड पर 50 kmph तक, सिटी मोड पर 70 kmph तक और हैवॉक मोड पर 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का कहना है कि Oben Rorr की टॉप स्पीड 100 kmph है।

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr : लुक और डिजाइन

इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फुल सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के साथ हैं। यह मोटरसाइकिल के प्रीमियम विजुअल लुक को बढ़ाता है। बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को वहां रखा गया है जहां ट्रडिशनल मोटरसाइकिलों में इंजन होते हैं। इसके अलावा फ्रंट में टेलिस्कॉपिक शॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक, ब्लैक अलॉय व्हील्स, दोनों पहियों में CBS के साथ डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन, स्लिम एलईडी टेललाइट मोटरसाइकिल की खूबसूरती को बढ़ाती है।

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr : रेंज और स्पीड

मोटरसाइकिल एक आकर्षक डिजाइन के साथ आती है और एक बार फुल चार्जिंग पर 190 किमी की दूरी तय करने का वादा करती है। ओबेन इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं - इको, सिटी और हैवॉक। इको मोड में मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा रहती है। जबकि हैवॉक मोड में इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है। 

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr : सबसे फास्ट ई-बाइक

Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पावर के लिए 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसे 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह 62 Nm का टार्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल को भारत में सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक होने का दावा किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह ई-बाइक सिर्फ तीन सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 

Oben Rorr ke features price range


Oben Rorr : चार्जिंग समय और रेंज

Oben Rorr की बैटरी को आप किसी भी 15 Amp सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं और यह बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। फुल चार्ज के साथ oben Rorr 150 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है और यही दावा कंपनी ने किया भी है। हालांकि, इंडियन ड्राइविंग साइकिल (IDC) के तहत इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रेंज सिंगल चार्ज पर 190 km तक है।  ओबेन का दावा है कि यह मोटरसाइकिल सिर्फ दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 


 Read more :-

Tork Kratos-R Urban जो अपनी लुक और परफॉरमेंस के लिए चर्चा मे है। 

इतनी कम कीमत में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक जान लीजिए कीमत, फीचर्स और रेंज 

Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा ।


हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now