टाटा का अपने देश के लिए अलग ही प्यार रहा है किसी भी चीज में बिना कॉम्परोंमाइज़ किए देश को जो भी दिया वो भरोसे पर पूरा कहर उतरा टाटा मोटर ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए आपने कदम आगे बढ़ाए है, और देश को एक से एक बेहतर इलेक्ट्रिक गड़िया दे रही है Tata कॉम्पनी लोगों की जरूरत को सामने रखते हुए सुरक्षित और किफायती इलेक्ट्रिक कारें भी मार्किट में उतार रही है जो लोगों का दिल जीत ती हुई नजर आ रही है।
Tata Tiago ev ही क्यों लें रहे है लोग क्या है खास देखें फीचर्स और कीमत
देश का लोहा कहे जाने वाली Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में अपना कदम जमाती हुई नजर आ रही है। Tata Nexon EV और Tata Tigor EV के बाद देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में अब Tata Tiago EV सब की पसंद बन चुकी है। इसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस, खास फीचर्स और बढ़िया रेंज भी देखने को मिलेंगे ।
Tata Tiago EV features
टाटा टियागो के कुछ फीचर्स में प्रीमियम सीट, टचस्क्रीन और 4-स्पीकर्स के साथ 4 ट्वीटर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, दरवाजों पर स्टोरेज स्पेस, एलईडी DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाई स्पीड अलर्ट, रियरव्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, Tata ZConnect एप के जरिए एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो के कनेक्टे फीचर्स भी ऑफर कर रही है जो आपको बेस वेरिएंट से मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कार में नए तमाम फीचर्स मिल जाते हैं, जो एक कार में होने ही चाहिए।
Tata Tiago EV Range
टाटा टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आती है । इसमें 19.2kWh और 24kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। Tata Tiago EV का लॉन्ग रेंज वर्जन जो कि 24 kwh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें मिलने वाली मोटर 74 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 315 km है। IP67 रेटेड और LFP रसायन विज्ञान की बैटरी है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है और सिर्फ बैटरी का वजन 220kg और पूरी गाड़ी का वजन 1,155kg है।
Tiago EV का निचला वेरिएंट्स में 19.2 kWh बैटरी पैक के साथ आ रहा है जो 45 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 61 bhp की अधिकतम पावर 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 250 km है।
Tata Tiago EV battery
यह स्टैंडर्ड 3.3kW होम चार्जर और ऑप्शनल 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ आता है। Tiago EV को अगर आप 3.3 kW चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह गाड़ी करीब 7 घंटों में फूल चार्ज हो सकती है। और अगर 7.2 KW AC वॉल बॉक्स चार्जर से गाड़ी चार्ज करते हैं तो 3 घंटे 35 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अगर आप 25 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए गाड़ी चार्ज करते हैं तो 1 घंटे में यह 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी।
Tata Tiago EV फायदा
Tata Tiago EV की बैटरी पर आपको 8 साल और 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। वहीं, व्हीकल वारंटी 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर्स की वारंटी दी जाती है। अगर आप इसे घर चार्ज करेंगे फुल चार्ज होने में 24 यूनिट बिजली खर्च होगी। बजली 8 रुपये प्रित यूनिट के हिसाब से भी Tiago EV को फुल चार्ज होने में 192 रुपये का खर्च आएगा फुल चार्ज होने पर Tiago EV का टॉप मॉडल आपको अगर सिर्फ 200 किलोमीटर की रेंज देती है तो ऐसे में आपको 1 रुपये में 1 किलोमीटर से भी काम खर्च आएगा ।
इस हिसाब से पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले आप साल मे लाखों रुपए बच सकते है। मान लीजिए आपने Tiago EV को 8 साल चलाया तो 8 साल में करीब 8 लाख रुपये की बचत होती हैं। इस तरह से आपकी कार आपके पास बिल्कुल फ्री बराबर हो जायगी ।
Tata Tiago EV motor power
Tiago EV के 19.2kWh बैटरी पैक 45 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 61 bhp की अधिकतम पावर और 110 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि अप मॉडल 24kWh बैटरी पैक 55 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 74 bhp की अधिकतम पावर और 114 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
Tata Tiago EV price
भारतीय बाजार में टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 11.79 लाख रुपये तक जाती है। ऑन रोड कीमत 9.18 लाख रुपये से लेकर 12.71 रुपये के बीच है और कार 4 वेरिएंट में उपलब्ध है । अगर आप online बुक करना चाहते है तो टाटा की official website Tata motor से भी बुक कर सकते है, या फिर अपने Tata centre या डीलर से ले सकते है ।
Read more :-
2024 की इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV जानें फीचर्स और कीमत
tata curvv ev का इंतिज़ार हुआ खत्म जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च ।
क्लासिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर के साथ टाटा ने लॉन्च की tata punch ev जान लीजिय कीमत और रेंज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now