electricvaahan

electricvaahan

Ola और TVS को टक्कर दे रहा है Ather Rizta फीचर जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान।

भारतीय बाजार में Ola और TVS की बढ़ते क्रेज को सीधे टक्कर देने के लिए Ather कंपनी ने अपनी Ather Rizta को मार्किट में उतार दिया है जो अपने खूबसूरत लुक और दमदार फीचर के साथ मार्किट में तहलका मचा रही है । Ola और TVS electric scooter यूजर भी इसके फैन होते जा रहे है ।  

भारतीय बाजार में Ola और TVS की बढ़ते क्रेज को सीधे टक्कर देने के लिए Ather कंपनी ने अपनी Ather Rizta को मार्किट में उतार दिया है

Ola और TVS को टक्कर दे रहा है Ather Rizta फीचर जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान। 

युवाओ को खूब पसंद या रहा है Ather Rizta फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान। अगर आप नई Electric Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है इस खबर में हम आपको Ather Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Scooter आजकल के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है अगर आप भी यह Scooter खरीदना चाहते हैं तो आईए इसके बारे में डिटेल्स से जानते है।

ये भी पढ़ें :- Ola S1 X Electric scooter पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स युवाओं की पहली पसंद।

Rizta: वेरीअन्ट और कलर 

Ather ने लोगों की पसंद और बजट के हिसाब से अलग अलग कलर और वेरीअन्ट मे मार्केट मे निकाला है। rizta मे 3 variant है Rizta s, Rizta z, Rizta z prime जो अलग-अलग स्पेसिफिकैशन के साथ आता है। इसके अलावा कलर की बात कि जाय तो Rizta s मे 3 कलर और Rizta z मे 7 अटरएक्टिव  कलर मिल जाएंगे। 

भारतीय बाजार में Ola और TVS की बढ़ते क्रेज को सीधे टक्कर देने के लिए Ather कंपनी ने अपनी Ather Rizta को मार्किट में उतार दिया है

Rizta: बेटरी, मोटर और रेंज


Ather Rizta का चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो Rizta z, 4 घण्टे 30 मिनट मे है और Rizta s, 6 घण्टे 30 मिनट मे 0 से 80% तक चार्ज हो जाएगी। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 123 से 160 किलोमीटर तक दौड़ती है। इसके मोटर की पावर की बात की जाए तो इसका 2.9 kWh मे सिंगल चार्जिंग में 123 किमी की रेंज और इसके टॉप मॉडल 3.7 kWh मे 160 किमी की रेंज दे सकता है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो 80 kph का कंपनी दावा करती है । 

  

ये भी पढ़ें :- Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।  


Ather Rizta के फीचर्स


Ather Rizta स्कूटर मे LED लाइट्स दी गई है और 7-इंच LCD स्क्रीन दी गई है, इसके अलावा हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट इको मोड, एथर स्किड कंट्रोल, फॉल सेफ शामिल है। Rizta scooter के जेड वेरिएंट में ‘मैजिक ट्विस्ट’ और रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है। Ather Rizta के बूट स्पेस मे नीचे की तरफ मल्टी पर्पज़ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो कि स्मार्टफोन, लैपटॉप के साथ कंपेटिबल है। इसमें 34-लीटर की अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दी गई है, साथ ही इसमें 22-लीटर ‘फ्रंक’ भी दिया गया है जो स्कूटर की स्टोरेज स्पेस को 56 लीटर तक बढ़ा देता है।

भारतीय बाजार में Ola और TVS की बढ़ते क्रेज को सीधे टक्कर देने के लिए Ather कंपनी ने अपनी Ather Rizta को मार्किट में उतार दिया है


Ather Rizta की कीमत

Price: Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की (एक्स-शोरूम) कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाईट  atherenergy.com से बुक कर सकते है। इसके लिए बुकिंग अमाउंट सिर्फ 999 रुपये रखा गया है। या ather के नजदीकि सेंटर से खरीद सकते है। 


Read more :-

Ather 450X आ गया अपने नए स्पोर्ट्स लुक और नए फीचर के साथ । 

TVS iQube Scooter  दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , इन फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा ।

इतनी कम कीमत में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक जान लीजिए कीमत, फीचर्स और रेंज Okaya Ferrato Disruptor


हमारे टेलीग्राम ग्रुप मे शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉Telegram join now