पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के मन मे ये रहता था कि इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा लोड नहीं ले जा सकते और ना ही स्पीड से चल सकते है। लेकिन अब लोग जागरुक हो रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहन का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग भी तेजी से इसके ओर अपने कदम बढ़ा रहे है। अब मार्केट में ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ रही है जो सिर्फ पैसों की बचत ही नहीं करती, बल्कि पॉवर और परफॉर्मेंस में भी पेट्रोल से चलने वाले वाहन को टक्कर दे रही है।
Tork Kratos-R Urban अपनी लुक और परफॉरमेंस के लिए चर्चा में है।
ऐसे ही अपने देश की कम्पनी Tork motar ने बाजार में ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसका लक्ष्य है शहर के राइडर्स को लुभाना जो राइडर रेंज से समझौता किए बिना रोजमर्रा की सवारी चाहते हैं। उनके लिए पेस है Tork Kratos-R Urban (क्रेटोस-आर अर्बन) जो अपनी लुक और परफॉरमेंस के लिए चर्चा मे है।
Tork Kratos-R Urban : परफॉर्मेंस
Tork Kratos-R Urban इलेक्ट्रिक बाइक एक ऐसी प्रीमियम बाइक है इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी, डिजिटल स्क्रीन दिया गया है, जिसमें आप सभी फंक्शन के अपडेट ले सकते हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट, क्लियर एंट्री और रिवर्स मोड उपलब्ध है। आपने धांसू डिजाइनिंग के साथ बाइक का लुक स्पोर्टी दिखता है।
Tork Kratos-R Urban : मोटर और पॉवर
Tork Kratos-R Urban को कंपनी ने खासतौर पर शहरों में इस्तेमाल के लिए बनाया है। इस ई-बाइक में एक्सियल फ्लक्स मोटर लगाया गया है जो 12 बीएचपी की पॉवर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि यह ई-बाइक 350 सीसी बुलेट से भी ज्यादा पॉवरफुल है। रॉयल एनफील्ड बुलेट का इंजन अधिकतम 19 बीएचपी का पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Tork Kratos-R Urban : बैटरी और मोटर
इस ई-बाइक को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 4 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। बाइक में सिटी मोड दिया गया है जिसमें यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Tork Kratos-R Urban : रेंज और टॉप स्पीड
Tork Kratos-R Urban इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67- रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी IDC रेंज 180 किमी है जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक शुरुआती 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर लेती है।
Tork Kratos-R Urban : चार्जिंग टाइम
आपको बता दें इसको एक बार फुल चार्ज होने मे कुल समय 4 से 5 घंटे का लगता है। इसके साथ ही इसमें तीन राइडिग मोड भी दिए गए है। ये बाइक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। जिससे चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Tork Kratos-R Urban : जबरदस्त फीचर्स
Tork Kratos-R Urban डिजाइन में तो शानदार है ही, साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी जबर्दस्त दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में नेव्हिगेशन राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, युएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रश अलर्ट, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेन्सिंग, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स, गाइड लाइट जैसे काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।
Tork Kratos-R Urban : कीमत
मार्केट में इस ई-बाइक को काफी बेहतर कस्टमर रिस्पॉन्स मिल रहा है। Tork Kratos-R Urban को बुक करने के लिए Tork motar officail website से बुक कर सकते है या फिर इसके स्टोर से केवल 999 रुपए देकर भी बुक कर सकते है। Tork Kratos-R Urban की कीमत इसके परफॉर्मेंस के हिसाब से दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक से कम है, क्योंकि मार्केट में बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाली गाड़ियां काफी मंहेगी मिलती है। इसकी शोरूम प्राइज 1 लाख 67000 है।
Read more :-
Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा
इतनी कम कीमत में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक जान लीजिए कीमत, फीचर्स और रेंज Okaya Ferrato Disruptor
अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए याहन क्लिक करें 👉Telegram join now