Ola electric इ-व्हीकल के मामले भारत की सबसे दमदार, एडवांस व हाई परफॉरमेंस वाली ब्रांड मानी जाती है। हाल ही में ओला ने अपने सभी electric वाहनों की कीमतों में भरी छूट की है जिसके बाद इन्हे खरीदना काफी आसान हो गया है। ओला का S1Pro है जो भारत में सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला स्कूटर है आइये इसके बारे में डिटेल से जानते है।
Ola S1Pro पावर का बाप जाने टॉप स्पीड, रेंज, फीचर और कीमत।
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1Pro अड्वान्स लुक, टॉप मॉडल, बेहतर फीचर के रेंज, स्पीड और सबसे ज्यादा गारंटी के साथ आता है। यह काफी काम कीमत पर मिल जाता है इस कीमत में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतने फीचर देखने को नहीं मिलते है आइए इसके बारे डीटेल से जानते है
Ola S1Pro : बैटरी पावर और रेंज
अगर बात की जाए बैटरी की, ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 11kw बैटरी पैक के साथ आता है। जो एक बार चार्ज होने पर 195 किलोमीटर तक की रेंज देता है। जिसे घर पर एक बार फुल चार्ज होने में सिर्फ 6.5 घण्टे का समय लगता है। और अगर चार्जिंग स्टेशन से चार्जर करते है तो 15 मिनट चार्जिंग से 50 किलोमीटर चल सकती है। Ola S1Pro की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की है। इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्टस और हाइपर मिल जाते है। यह हाइपर मोड में 2.5 सेकेंड में 40 की स्पीड पकड़ लेती है।
Ola S1Pro :- मोबाइल से कनेक्ट
Ola S1Pro में 35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आप चार्जर, हेलमेट और कुछ सामान रख सकते हो। आप अपने फ़ोन में ola app इंस्टॉल करके इसे मोबाईल से कंट्रोल कर सकते है जैसे लॉक, अनलॉक, वाईफाई, कॉलिंग, म्यूजिक स्पीकर आदि को आराम से कंट्रोल किया जा सकता है।
Ola S1Pro :- खास फीचर
Ola के इस प्रीमियम स्कूटर में आपको मिलती है बहुत से सेफ्टी और आधुनिक फीचर जिनके साथ ये एक एडवांस व्हीकल बनता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन, प्रॉक्सीमेटली लॉक अनलॉक और बहुत कुछ। अगर आपको एक आधुनिक व सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।
Ola S1Pro :- जानिए कीमत
Ola S1 Pro में आपको पाँच यूनिक कलर देखने को मिल जाएंगे। अगर आप ola s1pro खरीदना चाहते हो तो आप Ola की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.olaelectric.com/ पर जा कर बुक कर सकते है। या आप इसको अपने नजदीकी ओला सेंटर से भी ले सकते हो। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,34,999 रुपए है।
Read more :-
Ola S1 X Electric scooter पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स युवाओं की पहली पसंद।
मार्किट में आ गई एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Okaya Ferrato Disruptor
Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप मे शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Telegram join now