electricvaahan

electricvaahan

इतनी कम कीमत में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक जान लीजिए कीमत, फीचर्स और रेंज Okaya Ferrato Disruptor

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहें हैं तो मार्केट में आई ओकाया की नई बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। Okaya ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Okaya Ferrato Disruptor को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे लग्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक पर सावधानीपूर्वक काम किया है और बाजार में कस्टमर की बढ़ती मांग को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया है।

Okaya Ferrato Disruptor, such a cheap electric bike, know the price, features and range

इतनी कम कीमत में मिल रही इलेक्ट्रिक बाइक जान लीजिए कीमत, फीचर्स और रेंज 

Okaya Ferrato Disruptor: ओकाया ने भारतीय बाजार में एक दिलचस्प नई bike पेश की है। फेराटो डिसरप्टर, एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक। इस नए इनोवेशन के साथ इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से यूथ को टारगेट किया है। इस बाइक को ऑफिस या कॉलेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 Ferrato Disruptor के फीचर्स

टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो शौक सस्पेंशन से लैस Ferrato disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में कॉम्बो ब्रेक सिस्टम, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, 16 लीटर के स्टोरेज स्पेस,स्टाइलिश लुक वाला मस्कुलर टैंक, दोनों साइड पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स और 3.3 kW का मोटर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें :- Electric Bike Revolt RV400 BRZ मजबूती का वादा, फीचर है जायदा ।

इसकी पीक आउटपुट 6.37 kW है। कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है इस इलेक्ट्रिक बाइक की वारंटी 3 साल / 30,000 किलोमीटर की है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ इसमें जियो फेंसिंग और फाइंड माई बाइक की भी सुविधा है। ये बाइक आपको तीनों मोड  इको, सिटी और स्पोर्ट मोड में आसानी से मिल जाएगी । 

Okaya Ferrato Disruptor, such a cheap electric bike, know the price, features and range

Ferrato Disruptor की परफॉर्मेंस

ओकाया के इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor में इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 3.97 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जिसकी रेंज 129 Kmh है। इसके साथ यह बाइक 228Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 95 km/h है। इस बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं मिडनाइट शाइन, थंडर ब्लू और इनफर्नो रेड। इनमें से आप कोई भी कलर चूज़ कर सकते हैं। 

Okaya Ferrato Disruptor, such a cheap electric bike, know the price, features and range

Ferrato Disruptor की बैटरी पैक,और स्पीड 

इसमें LFP टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kWh की बैटरी है। यह एक फिक्स्ड बैटरी पैक है, जिससे ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका फुल चार्जिंग टाइम 5 घंटे है। इस बाइक से डेली ड्राइविंग करना आपके लिए आरामदायक साबित होगा। इस बाइक की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है और 270 डिग्री के तापमान पर भी काम कर है क्योंकि इसमें IP-67 रेटेड बैटरी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6.37 kw की पीक पावर होती है। और इसी कारण यह 95 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।  इस बाइक में तीन मोड होते हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स। जरूरत के मुताबिक आप इनमें से कोई सा भी मोड बदल सकते हैं। 

Okaya Ferrato Disruptor, such a cheap electric bike, know the price, features and range

Ferrato Disruptor की कीमत

कंपनी ने भारतीय बाजार में Ferrato Disruptor की कीमत 1,59,999 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है. यह कीमत उन शहरों के लिए है जहां पर इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी नहीं है। वहीं जिन शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाती है, वहां इस बाइक की कीमत 1,40,499 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है।   


और पढ़ें :- 

Ola S1 X Electric scooter पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स युवाओं की पहली पसंद।

अब तक की सबसे सस्ती और अच्छी बाइक ... जाने Oben Rorr ke features price range